
जिस लड़की को किडनैप कर Hamas के आतंकियों ने निकाली परेड, वो जिंदा है!
AajTak
Israel Hamas War Update: सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने से हड़कंप मच गया था. इसमें हमास के आतंकी एक लड़की की बॉडी के ऊपर बैठकर जश्न मनाते दिखे. इसे जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट कहा गया था.
इजरायल पर हमला करने के बाद हमास के आतंकी एक म्यूजिक फेस्टिवल में घुस गए थे. उन्होंने यहां कम से कम 260 लोगों को मार दिया. बड़ी संख्या में वो लोगों को यहां के किडनैप करके भी ले गए. लोगों के साथ आतंकियों की बर्बरता के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. इस वीडियो में हमास के आतंकी एक लड़की की बॉडी के ऊपर बैठकर जश्न मनाते दिखे. वो उसके शरीर पर थूक रहे थे. उन्होंने उसे ट्रक पर रखकर परेड भी निकाली. लड़की के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे.
डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस लड़की की पहचान हो गई है. उसके परिवार ने उसे उसके टैटू और बालों से पहचाना. ये लड़की जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक हैं. पहले कहा गया था कि आतंकियों ने शानी को मार दिया है और उनके शव की परेड निकाली है. लेकिन अब शानी की मां ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी जिंदा है, मरी नहीं है. जर्मनी के न्यूज आउटलेट Der Spiegel की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की मां रिकार्डा ने इंटरनेट पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है.
इसमें वो बताती हैं कि गजा पट्टी पर रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया है कि उनकी बेटी जीवित है. वो हमास के एक अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद उन्होंने जर्मनी की सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई. उन्हें वीडियो में ये कहते सुना गया, 'हमें जानकारी मिली है कि वो जिंदा है लेकिन सिर पर गहरी चोट आई है और गंभीर हालत में है. हर एक मिनट मुश्किल है. और हम जर्मनी की सरकार से तुरंत कुछ करने की मांग करते हैं. अधिकार क्षेत्र के सवाल पर बहस नहीं करनी चाहिए. शानी को गजा पट्टी से बाहर निकालने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी होगी.'
यह भी पढ़ें- Kibutz: विदेशी मीडिया को लेकर घर-घर गई इजरायली सेना, तबाही देख हर कोई स्तब्ध
वो आगे कहती हैं, 'यह जर्मनी, पूरे देश से मेरी अपील है कि वो मेरी शानी को स्वस्थ घर वापस लाने में मेरी मदद करें.' जिस जानकार ने परिवार को ये जानकारी दी है, उसका कहना है कि उसे भी शानी से मिलने के लिए अस्पताल में जाने नहीं दिया जा रहा. शानी के परिवार ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बैंक से जानकारी मिली है कि उनकी बेटी का क्रेडिट कार्ड गजा में इस्तेमाल किया गया है. इससे पता चलता है कि किसी ने उसका सामान भी लूट लिया है. हमास ने शनिवार की सुबह इजरायल पर 5000 रॉकेट दागकर हमला किया था. इसके बाद उसके आतंकी देश के दक्षिणी हिस्से में घुस गए. यहां उन्होंने लोगों का नरसंहार किया और 150 से अधिक लोगों को किडनैप करके ले गए. अभी तक किडनैप किए गए लोगों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सबसे अधिक किडनैपिंग एक म्यूजिक फेस्टिवल से हुई हैं. यहां शानी के अलावा करीब 3500 युवा मौजूद थे. अभी तक हमास के हमलों में इजरायल के कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो हजार से अधिक लोग घायल हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












