
'जिंदगी एक रेल की पटरी है' शायराना हुईं Mira Rajput, देवर ईशान खट्टर ने खींची भाभी की टांग
AajTak
शाहिद और मीरा की ये वेकेशन फोटोज देख किसी का भी मन छुट्टियों पर जाने को ललचा जाए. मीरा ने इटालियन रेस्टोरेंट St. Moritz से अपने डिनर डेट की फोटोज शेयर की थीं. रेस्टोरेंट से खाने और वहां के डेकोरेशन की तस्वीरें साझा कर उन्होंने रेस्तरां की तारीफ की थी.
शाहिद कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड वेकेशन का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. पहाड़ों और प्रकृति के बीच शाहिद और मीरा की तस्वीरें उनके शानदार वेकेशन का हाल बयां कर रहे हैं. पहाड़ों और प्रकृति की फोटोज, तो काफी शेयर की. अब मीरा ने स्विट्जरलैंड में रेल ट्रैक की फोटो शेयर कर जिंदगी पर एक कोट शेयर किया है.
शायराना हुईं मीरा राजपूत
गर्म कपड़े पहने स्विट्जरलैंड में रेल ट्रैक के पास खड़ी मीरा ने अपनी तस्वीर साझा कर लिखा- 'जिंदगी एक रेल की पटरी है'. लगता है मीरा पर स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों का असर हुआ है. उनके देवर ईशान खट्टर ने अपनी भाभी के इस कोट पर मजे लिए हैं. ईशान ने लिखा- 'वाह क्या शेर छेड़ दिया आपने, कमाल ही कर दिया.' फोटो की इस कड़ी में उन्होंने हरे भरे पहाड़ों और बर्फ से ढ़की चोटियों की फोटोज भी दिखाई हैं.
ब्रालेस लुक में घूमती दिखीं Poonam Pandey, Oops मोमेंट का हुईं शिकार, भड़के यूजर्स बोले- ब्रा पहना करो...
मस्ती के मूड में दिखे शाहिद कपूर वहीं शाहिद फन के मूड में नजर आए. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सड़क पर बनी मूविंग ट्रैक पर चलते नजर आए. उनके पीछे नीले आसमान में उड़ते बादल, पहाड़ों के बीच बनी सड़कों का खूबसूरत नजारा दिल जीत लेगा. शाहिद और मीरा की ये वेकेशन फोटोज देख किसी का भी मन छुट्टियों पर जाने को ललचा जाए. मीरा ने इससे पहले इटालियन रेस्टोरेंट St. Moritz से अपने डिनर डेट की फोटोज शेयर की थीं. रेस्टोरेंट से खाने और वहां के डेकोरेशन की तस्वीरें साझा कर उन्होंने रेस्तरां की तारीफ की थी.
Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 2: वरुण धवन की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाये इतने करोड़

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











