
जानें कौन हैं गौरव खन्ना? नंबर वन शो में निभाएंगे अनुपमा के बचपन के दोस्त का रोल
AajTak
शो कुमकुम-प्यारा सा बंधन में उनके रोल को नोटिस किया गया. वहीं 2007 में उन्होंने लीड रोल अदा किया. वो शो मेरी डोली तेरे अंगना में लीड हीरो के रोल में दिखे थे. 2009 में आए शो ये प्यार ना होगा कम में उन्होंने अबीर बाजपेयी का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया. शो में यामी गौतम उनके अपोजिट रोल में थी.
टीवी शो अनुपमा में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने जा रहा है. मेकर्स ने शो में अनुपमा के दोस्त और बिजनेस टायकून अनुज कपाड़िया को इंट्रोड्यूस किया है. खबरें हैं कि शो में ये रोल एक्टर गौरव खन्ना निभाने जा रहे हैं. गौरव खन्ना इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर..
उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











