
जानलेवा धमकी का असर! क्यों ईद पर फैंस से नहीं मिले Salman Khan? तोड़ी सालों पुरानी परंपरा
AajTak
ईद के दिन सलमान खान ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया. सबसे बड़ा सवाल ये है क्यों सलमान खान ने ईद के दिन सालों पुरानी परंपरा तोड़ी और फैंस से रूबरू नहीं हुए. हर बार की तरह शाहरुख खान ने भी फैंस को ग्रीट किया. मगर सलमान कहीं नजर नहीं आए. जानते हैं क्यों?
ईद आई और चली भी गई. लेकिन इस ईद सलमान खान के फैंस को ईदी नहीं मिल पाई. उन्हें अपने बजरंगी भाईजान की एक झलक के दीदार नहीं हो पाए. फैंस घंटों सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार करते रहे. लेकिन सलमान खान की झलक उन्हें नहीं नसीब हुई. शाहरुख खान ने अपने फैंस को ग्रीट किया, पर सलमान मिसिंग थे.
ईद पर कहां गायब थे सलमान?
ऐसे में बड़ा सवाल ये है आखिर क्यों ईद के दिन सलमान खान 'ईद का चांद' हो गए? क्यों सलमान खान ने ईद के दिन सालों पुरानी परंपरा तोड़ी और फैंस से रूबरू नहीं हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा नहीं किया. ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से सलमान खान के फैंस से ना मिलने की वजह का खुलासा किया है.
सलमान के फैंस से ना मिलने की जानें वजह?
रिपोर्ट में लिखा है- सलमान खान पब्लिक में आना नजरअंदाज करेंगे. क्योंकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स की टीम तैनात की गई है. घर के बाहर सिक्योरिटी पूरी तरह से टाइट है. सलमान की बिल्डिंग और आस पास के इलाकों में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये भी सुनने में आया है कि स्पेशल फोर्स के ऑफिसर्स सलमान के साथ उनकी फिल्मों के सेट पर भी मौजूद रहते हैं.
सलमान के वकील को भी मिली धमकी

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












