
जम्मू में ड्रोन हमले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बात क्या कर रहा भारत, पुलवामा के बाद जैसा फिर करे पाकिस्तान का हाल
ABP News
रविवार को तड़के जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर दो ड्रोन से बम गिराए गए थे. इस हमले में वायु सेना के दो कर्मी घायल हो गए थे. इसके कुछ घंटे बाद आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक गांव में एक एसपीओ उसकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से बम गिराए और इस हमले में वायु सेना के दो कर्मी घायल हो होने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को वैसा ही एक्शन लेना चाहिए जैसा उसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर लिया था. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने सोमवार को कहा- ड्रोन ने काफी लंबी दूरी तय की और ऐसा लगता है कि यह अमेरिका या फिर चीन का बना है. यह जम्मू एयर बेस पर पुलवामा जैसा हमला है. ओवैसी ने आगे कहा- अब जम्मेदारी सरकार की बनती है. वे पाकिस्तान के साथ क्या बात कर रहे हैं? क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी? उसे वैसा ही जवाब दिया जाना चाहिए जैसा पुलवामा हमला के बाद किया गया था.More Related News
