
जमकर बिक रही हैं ये सस्ती हैचबैक कारें! शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये और मिलेगा 34KM तक का माइलेज
AajTak
Maruti Suzuki की छोटी हैचबैक कारों ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. ब्रांड की Alto, Wagon R और Swift जैसी कारों को बीते जनवरी महीने में लोगों ने जमकर खरीदा है. हैचबैक और एंट्री लेवल सेग्मेंट में मारुति सुजुकी फिलहाल कोई मुकाबला नहीं है.
इंडियन मार्केट में बीते जनवरी महीने में लोगों ने हैचबैक कारों पर जमकर अपना प्यार लुटाया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हालांकि बाजार में कुछ नए मॉडल पेश जरूर किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने मारुति सुजुकी की किफायती कारों को जमकर खरीदा है. लंबे समय से लिस्ट में नीचे रहने के बाद एक बार फिर से मारुति सुजुकी ऑल्टो ने कमाल दिखाया है और जनवरी महीने की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. तो आइये जानते हैं किन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और क्यों-
बिक्री के आंकड़ें बताते हैं कि बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल में बेचे गए कुल 12,342 यूनिट्स के मुकाबले 73% ज्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी वैगन दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार बनी है, इस कार की बिक्री में मामूली उछाल देखने को मिली है और कंपनी ने इसके कुल 20,466 यूनिट्स की बिक्री की है. तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है, कंपनी ने इसके कुल 16,440 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 19,108 यूनिट्स थी. इस कार की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
जनवरी महीने में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारें:
कैसी है मारुति सुजुकी Alto:
मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. यहां पर इन दोनों की बिक्री को शामिल किया गया है. इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल चार रंगों अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सॉलिड व्हाइट कलर में आने वाली इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं Alto K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसका सीएनजी मॉडल 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है.
Maruti Suzuki Wagon R:

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









