
जब सामने से गुजरीं कंगना, चिराग ने लगाई आवाज, फिर मिले गले, देखें Video
AajTak
वीडियो में, एनडीए के संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं लेकिन तभी कंगना वहां से गुजरती हैं. चिराग, कंगना को आवाज देकर रोकते और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतने वालीं कंगना हाल ही में दिल्ली पहुंची हैं और यहां उनका रीयूनियन अपने कोस्टार रहे, पॉलिटिशियन चिराग पासवान से हुआ.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले, एनडीए गठबंधन की जीत के बाद, अब नई सरकार बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली में संसदीय दल की मीटिंंग में आज सभी सांसद पहुंचे हैं. कंगना इसी मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंची हैं और वहां उनकी मुलाकात चिराग पासवान से हुई.
पुराने कोस्टार चिराग पासवान से मिलीं कंगना पीटीआई के हवाले से सामने आए वीडियो में, एनडीए के संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं लेकिन तभी कंगना वहां से गुजरती हैं. चिराग, कंगना को आवाज देकर रोकते और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं.
बिहार के हाजीपुर से चुनाव जीतकर सांसद बने चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रेजिडेंट हैं. केंद्रीय मंत्री रह चुके स्वर्गीय राम विलास पासवान के बेटे, चिराग की पार्टी एनडीए का हिस्सा है. वो भी संसदीय दल की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
कंगना के कोस्टार रह चुके हैं चिराग बता दें. राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' से बॉलीवुड से डेब्यू किया था. तनवीर खान के डेब्यू में बनी इस फिल्म में कंगना ने, चिराग ली लव-इंटरेस्ट का लीडिंग रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी और चिराग का एक्टिंग करियर इसके बाद रफ्तार नहीं पकड़ सका. मगर 2014 में अपने पिता की रानीतिक विरासत संभालने उतरे चिराग का पॉलिटिकल करियर सुपरहिट चल रहा है.
दूसरी तरफ, उनकी कोस्टार कंगना ने 2011 के बाद ही 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्में कीं, जो उनके करियर में लैंडमार्क साबित हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओपन सपोर्टर रहीं कंगना रनौत ने इसी साल बीजेपी जॉइन की और पार्टी ने उन्हें मंडी से टिकट दिया. अब कंगना शानदार जीत हासिल करने के बाद संसद में नजर आएंगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











