
जब सलीम खान ने की दूसरी शादी, 10 साल के थे सलमान, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
AajTak
पिता का एक शादी और बच्चों के होते हुए दूसरी शादी कर लेना किसी फैमिली के लिए मानना आसान नहीं है. लेकिन अभिनेता सलमान खान के परिवार ने इस सिचुएशन में भी एक दूसरे को समझा और संभाले रखा. एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उन दिनों की परिस्थितियों के बारे में बात की और बताया कि कैसै उनकी मां पिता सलीन खान का इंतजार किया करती थीं.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है. सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया जब उनके पिता सलीम खान ने दूसरी शादी की तो उस वक्त उनकी मां पर क्या गुजरी. दरअसल सलमान खान और उनकी मां के लिए वह दौर मुश्किल था जब सलीम खान ने अपने पहली पत्नी सलमा से चार बच्चे होने के बाद एक्टर डांसर हेलेन के साथ शाद की थी.
More Related News













