
जब शाहरुख का इंटरव्यू करने गई जर्नलिस्ट हुई परेशान, किंग खान ने ऐसे की मदद, बोलीं 'मुझे आंसू आ गए थे...'
AajTak
सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया है कि कैसे एक बार शाहरुख ने मुश्किल में फंसने पर उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख के सामने ऑलमोस्ट रो ही पड़ी थीं. लेकिन शाहरुख उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने घर पहुंचने में रोशमिला की मदद भी की.
सुपरस्टार शाहरुख खान को, अपनी फिल्मों से जनता का दिल जीतते 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अपने सिग्नेचर चार्म और दमदार एक्टिंग से जनता को लगातार इम्प्रेस करते रहने वाले शाहरुख, अपने बर्ताव से भी लोगों के दिल जीतते रहे हैं. उनकी दरियादिली और लोगों का ध्यान रखने के किस्से भी जनता के सामने खूब आते रहे हैं और शाहरुख के इन किस्सों की वजह से भी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं.
अब सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया है कि कैसे एक बार शाहरुख ने मुश्किल में फंसने पर उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख के सामने ऑलमोस्ट रो ही पड़ी थीं. लेकिन शाहरुख उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने घर पहुंचने में रोशमिला की मदद भी की.
जब शाहरुख खान ने की रोशमिला की मदद यूट्यूब चैनल, इन कन्वर्सेशन विद ईशान से बात करते हुए रोशमिला ने बताया कि 90s में एक बार वो शाहरुख के इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं. शाहरुख से उनकी ये बातचीत इतनी लंबी चली कि उनके पास रात में घर लौटने का कोई साधन नहीं बचा.
रोशमिला ने बताया, 'मैं वाशी में रहती थी और उन दिनों वाशी में लोकल ट्रेन नहीं होती थी. सिर्फ बसें होती थीं और आखिरी बस 11:30 बजे रात में होती थी. मैं फिल्म सिटी में थी और अपनी घड़ी देख रही थी. तब मोबाइल फोन और ये सब चीजें नहीं होती थीं और मेरे पति घर पर इंतजार कर रहे थे.'
रोशमिला ने बताया कि शाहरुख फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे और वो शॉट्स के बीच में इंटरव्यू कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा, 'वो वापस आए और बोले चलिए इंटरव्यू आगे बढ़ाते हैं. मैं तब 24-25 साल की थी और मुझे बस आंसू आने ही वाले थे. उन्होंने पूछा 'क्या हुआ?' तो मैंने उन्हें बताया कि मेरी आखिरी बस जा चुकी है और मुझे नहीं पता कि आज की रात मैं कहां बिताउंगी. उन दिनों वाशी के लिए टैक्सी भी नहीं मिलती थी.'
जब शाहरुख ने कहा कि रोशमिला ने उन्हें अपनी सिचुएशन क्यों नहीं बताई? तो उन्होंने कहा कि वो शूट कर रहे थे इसलिए वो डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं. शाहरुख ने तुरंत उन्हें मदद की और बोले 'चिंता मत करिए, मैं अपनी कार भेज दूंगा.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











