
जब नोरा फतेही के को-स्टार ने खींचे उनके बाल, मारा चांटा, हुआ बड़ा झगड़ा
AajTak
नोरा फतेही ने कपिल के शो पर अपने बीते कल के पिटारे से एक वाक्ये का खुलासा किया. नोरा ने बताया कि कैसे एक बार एक कोस्टार से उनका बेहद बुरा झगड़ा हुआ था. झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी.
द कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच काफी फेमस है. कॉमेडी शो पर अक्सर ही कोई ना कोई सेलेब्रिटी अपने फिल्म का प्रमोशन करने आता है. इस बार आयुष्मान खुर्राना, जयदीप अहलावत और नोरा फतेही कपिल के शो पर अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो का प्रमोशन करने पहुंचे. बातचीत के दौरान नोरा ने एक ऐसा किस्सा सुनाया कि सब हैरान रह गए. नोरा ने बताया कि कैसे एक बार उनका सेट पर बहुत बुरा झगड़ा हुआ था.
नोरा को कोस्टार ने मारा चांटा नोरा फतेही ने कपिल के शो पर अपने बीते कल के पिटारे से एक वाक्ये का खुलासा किया. नोरा ने बताया कि कैसे एक बार एक कोस्टार से उनका बेहद बुरा झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में मारपीट तक हुई थी. नोरा ने कहा- मैं एक बार बांग्लादेश में शूटिंग कर रही थी. वहां एक कोस्टार ने मेरे साथ मिसबिहेव किया. इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. मैंने गुस्से में उसे चांटा मार दिया. मेरे मारने के बाद बदले में उसने भी मुझे चांटा मारा. मैंने फिर उसे चांटा मारा. इसके बाद उसने मेरे बाल खींच दिए. इतना सब होने के बाद हमारा बहुत बड़ा झगड़ा हो गया.
डायरेक्टर ने शांत किया झगड़ा
नोरा ने बताया कि कोस्टार से उनका झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि डायरेक्टर तक को बीच बचाव करने आना पड़ा. नोरा की ये कहानी सुनकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए. कपिल का शो वैसे भी स्टार्स के पुराने छुपे हुए राज को उजागर करने के लिए जाना जाता है. अक्सर ही सेलेब्स कपिल के शो पर आकर अपने पुराने मजेदार किस्से या कहानी रिवील कर बैठते हैं. नोरा ने अपनी फाइट स्टोरी के साथ-साथ ये भी बताया कि उन्होंने आज तक कभी पानी पुरी नहीं खाई है.
एन एक्शन हीरो फिल्म दो दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. एक्शन ड्रामा की थीम पर बनी ये फिल्म एक ऐसे हीरो की कहानी है, जो 30 साल का है और अपने करियर के पीक पर शूट करते हुए एक्सीडेंट केस में फंस जाता है. इस केस से बचने के लिए अब वो सबसे छुपता फिर रहा है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











