
जब गौरी के भाई ने शाहरुख खान को दी धमकी- मेरी बहन के साथ मत घूमा कर
AajTak
गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख खान कितने शांत स्वभाव के हैें, वो उनके मायकेवालों की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. गौरी ने बताया था कि कैसे शुरुआत में उनके भाई शाहरुख को उनसे दूर रहने की धमकी दिया करते थे, लेकिन पलट कर एक्टर कोई जवाब नहीं देते थे. वहीं शाहरुख ने कभी भी गौरी के घर के लिए बनाए नियमों को नहीं तोड़ा.
शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के किंग खान माने जाते हैं, लेकिन उनके घर में तो सिर्फ एक्टर की क्वीन गौरी खान की ही चलती है. इस बात को खुद शाहरुख भी कई बार पब्लिकली कबूल कर चुके हैं. फिर जब एक घर में पत्नी की इतनी चलती हो तो भला उसका भाई कैसे पीछे रह सकता है. शाहरुख के साथ भी कुछ ऐसा ही है. करोड़ों लोग भले ही किंग खान के आगे झुकते हो, लेकिन एक्टर भी अपनी पत्नी और भाई के आगे कुछ बोल नहीं पाए थे. बताते हैं पूरा किस्सा...
गौरी ने शाहरुख को धमकाया
गौरी ने फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने घर के कुछ नियम कायदे बनाए हैं. वो बोलीं- हम कभी शाहरुख का काम घर पर डिस्कस नहीं करते. अगर शाहरुख कभी कोई हिंदी फिल्म लगाकर देखने बैठे तो शायद मैं टीवी तोड़ दूंगी. अगर वो कभी कोई स्क्रिप्ट घर लेकर आए तो वो सीधा घर की खिड़की से बाहर जाएगी. उनके पास सेट पर इतना टाइम होता है कि ये सब काम कर ले. गौरी ने बताया कि ये रूल माना भी जाता है. बस जब वो शहर में नहीं होती तब ही शाहरुख किसी प्रोड्यूसर को घर में लाते हैं. अब उन्होंने एक फ्रंट रूम में अपना ऑफिस बना लिया है, तो वहीं मुलाकात होती है.
गौरी के भाई ने दी धमकी
शुरुआत में गौरी और शाहरुख के रिश्ते के सभी खिलाफ थे. धीरे-धीरे एक्टर ने सबको मनाया था. गौरी ने बताया था कि उनके भाई विक्रांत को शाहरुख बिल्कुल पसंद नहीं थे. उन्हें इस बात से भी एतराज था कि शाहरुख मुस्लिम हैं. विक्रांत को लगता था कि शाहरुख सीरियस नहीं हैं. वैसे वो बहुत शांत रहते थे, लेकिन जब भी शाहरुख को देख लेते थे, बहुत गुस्सा हो जाते थे. मेरे लिए बहुत पजेसिव थे. वो अक्सर शाहरुख को धमकी दिया करते थे कि मेरी बहन के साथ मत घूमा कर. दूर रहा कर.
गौरी ने आगे कहा- शाहरुख बस सिर हिला कर रह जाया करते थे. कोई जवाब नहीं देते थे. ये देख विक्रांत और गुस्सा हो जाते और चिल्ला कर कहते- मैं तेरा मार-मार कर भर्ता बना दूंगा. बहुत मारुंगा. जाहिर है शाहरुख भी इस धमकी से खूब इरीटेट होते थे, लेकिन क्योंकि वो मेरा भाई है, तो कुछ नहीं कहते थे. वो आखिर में बस हां हां जो कह लो...कह कर निकल जाते थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











