
...जब करण जौहर को मिली रोहित बल के निधन की खबर, बोले- उन्हीं की शेरवानी पहनी थी
AajTak
करण ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि उस रात उन्होंने रोहित की ही डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. फिल्म मेकर ने लिखा- मैंने गुड्डा (रोहित बल के प्यार का नाम) का कलेक्शन और शो देखा और हमेशा की तरह आश्चर्यचकित हुआ कि वो कितने शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लिजेंड हैं.
भारत के फेमस डिजाइनर रोहित बल के निधन से इंडस्ट्री शॉक में है. फिल्म मेकर करण जौहर भी इस डिजाइनर की याद में भावुक हो उठे. उन्होंने एक पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स बयां की. करण ने बताया कि जब उन्हे रोहित के निधन की खबर मिली उस वक्त वो उन्हीं के डिजाइनर के ही आउटफिट को कैरी किए एक पार्टी के लिए जा रहे थे. उन्होंने डिजाइनर से उनके कलेक्शन की और भी आउटफिट्स की रिक्वेस्ट भेजी हुई थी.
रोहित बल ने हाल ही में अपना कमबैक शो किया था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने 1 नवंबर को आखिरी सांस ली. दिवाली के मौके पर आई इस खबर से शोबिज वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें, रोहित लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 63 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
भावुक हुए करण
करण ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि उस रात उन्होंने रोहित की ही डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. फिल्म मेकर ने लिखा- मैंने गुड्डा (रोहित बल के प्यार का नाम) का कलेक्शन और शो देखा और हमेशा की तरह आश्चर्यचकित हुआ कि वो कितने शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लिजेंड हैं. मैं ये भारी मन से और वर्तमान काल में कह रहा हूं क्योंकि फैशन इंडस्ट्री में उनकी कला और अपूरणीय योगदान हमेशा के लिए रहेगा. मैंने खुद से कहा कि मैं दिवाली पर उनका लेटेस्ट कलेक्शन पहनना चाहता हूं. और उनके कुछ शानदार डिजाइन्स के लिए रिक्वेस्ट भी किया हुआ था. अनजाने में कल रात मैंने उन्हें पहन लिया और कुछ तस्वीरें क्लिक कीं और अपनी कार में बैठ गया. और फिर उनके निधन की हार्ट ब्रेकिंग खबर पढ़ी. वो एक पायोनीर और एक रियल लिजेंड हैं और उनके द्वारा छुए गए हर व्यक्ति को उनकी कमी खलेगी. शांति से आराम करें गुड्डा.
अंतिम संस्कार आज
रोहित बल का आज शाम 5 बजे लोधी क्रेमेटोरियम श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होना है. इसमें कई दिग्गज डिजाइनर के पहुंचने की खबरें हैं, जिनमें तरूण तहिलियानी, सुनीत वर्मा, जे जे वलाया, आशीष सोनी, रन ढाका, नम्रता जोशीपुरा, रोहित गांधी, वरुण बहल, शामिल हैं. डिजाइनर के आखिरी शो के लिए हाल ही में अनन्या पांडे ने रैम्प वॉक किया था. एक्ट्रेस ने भी पोस्ट शेयर कर रोहित के निधन पर दुख जताया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












