
चीन को लेकर राहुल के बयान पर रविशंकर का जबाव, बोले- अपने नाना के समय की हार को समझ लें
AajTak
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चीन के मामले में राहुल गांधी अपने नाना के समय की हार को समझ लें. प्रसाद ने राहुल की विदेश नीति की समझ पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सेना पर बार- बार सवाल उठाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन से जोड़कर दिए उसपर बवाल मचा हुआ है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चीन के मामले में राहुल गांधी अपने नाना के समय की हार को समझ लें. प्रसाद ने राहुल की विदेश नीति की समझ पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सेना पर बार- बार सवाल उठाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
क्या कहा था राहुल ने?
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल ने जयपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है. यहां तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारत सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी कर ली है.
राहुल ने कहा हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती है, इवेंट बेस काम करती है. जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है. हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया. वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं.
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना ने पिछले दिनों घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया था. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है.
वहीं रविशंकर प्रसाद ने जहरीली शराब कांड में नीतीश कुमार की अभद्र भाषा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये 17 वर्षों से जो व्यक्ति मुख्यमंत्री हो उसकी भाषा हो सकती है? उन्होंने मुआवजे की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एक्सीडेंट में मुआवजा मिलता ही है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










