
'चीजें हमारे हाथ में नहीं', हानिया आमिर संग काम पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, उठी बायकॉट की मांग
AajTak
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी और हिंदुस्तान के बीच टेंशन चल रही है. ऐसे दिलजीत के दुश्मन मुल्क की एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने और उसे प्रमोट करते देख भारतीय जनता और सिने एसोसिएशन नाराज हो गई है. अब दिलजीत डोसांझ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार विवादों में बने हुए हैं. दिलजीत की नई पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' जल्द विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसपर जमकर विवाद हो रहा है. विवाद की वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना. हानिया, दिलजीत की फील में लीड रोल निभा रही हैं. ऐसे में जनता दिलजीत दोसांझ से नाराज है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है. बल्कि ये विदेश में रिलीज होगी. अब इस फैसले पर एक्टर ने बात की है.
फिल्म की रिलीज पर ये बोले दिलजीत दोसांझ
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी और हिंदुस्तान के बीच टेंशन चल रही है. हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत को लेकर कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने हिंदुस्तान की बुराई की. ऐसे दिलजीत के दुश्मन मुल्क की एक्ट्रेस संग काम करने और उसे प्रमोट करते देख भारतीय जनता और सिने एसोसिएशन नाराज हो गई है. इस बीच दिलजीत डोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क संग बातचीत में इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म 'सरदार जी 3' के इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होने और भारत में रिलीज ना होने पर दिलजीत ने बात की. उन्होंने कहा, 'जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सबकुछ ठीक था. उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. तो प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि फिल्म जाहिर तौर पर अब इंडिया में तो नहीं लगेगी. तो ओवरसीज रिलीज करते हैं. प्रोड्यूसर्स का बहुत सारा पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ नहीं था. उन्हें पता है कि उन्हें नुकसान होगा क्योंकि आप एक पूरी टेरिट्री को हटा रहे हो. यहां तक कि जब मैंने फिल्म साइन की थी सब ठीक था. तो अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं.'
हानिया आमिर संग काम करने का बताया एक्सपीरिएंस
इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा था. वो बहुत प्रोफेशनल हैं. मैं उनके काम और उनकी प्राइवेसी की इज्जत करता हूं. मैं खुद एक प्राइवेट इंसान हूं और मैं सबको उनका स्पेस देता हूं, खासकर महिलाओं को. काम की ही बात होती है ज्यादा कुछ नहीं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












