
चंकी पांडे को अंतिम संस्कार में बुलाने के लिए एक परिवार ने दी थी फीस, कहा था- रोने पर पैसे और बढ़ा देंगे
AajTak
क्या आपको पता है कि लोग अंतिम संस्कार में भी सेलेब्रिटीज को बुलाना चाहते हैं और इसके लिए जेब ढीली करने को भी तैयार रहते हैं? बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है कि एक परिवार ने उन्हें एक बार अंतिम संस्कार अटेंड करने के लिए पेमेंट दी थी.
बॉलीवुड स्टार्स को अपने किसी फैमिली इवेंट में बुलाना बिजनेसमैन और रसूखदार लोगों के बीच एक पॉपुलर टशन है. फिल्म स्टार्स भी ऐसे इवेंट्स में कुछ देर के अपीयरेंस के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.
हालांकि, ये इवेंट्स अधिकतर शादी, बर्थडे पार्टी या किसी नई वेंचर के उद्घाटन होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लोग अंतिम संस्कार में भी सेलेब्रिटीज को बुलाना चाहते हैं और इसके लिए जेब ढीली करने को भी तैयार रहते हैं? बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है कि एक परिवार ने उन्हें एक बार अंतिम संस्कार अटेंड करने के लिए पेमेंट दी थी.
चंकी पांडे का चौंकाने वाला खुलासा 'हाउसफुल' एक्टर चंकी पांडे ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी इवेंट मिलता था, वो उसके लिए तैयार हो जाते थे और इस चक्कर में वो एक बार एक अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे, जिसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गए थे. इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें बुलाने वाला परिवार, उनके रोने पर उनकी फीस और बढ़ाने के लिए भी तैयार था.
चंकी ने बताया, 'जब मैं एक्टर के तौर पर करियर शुरू कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का एक ही सोर्स होता था और वो था इवेंट्स अटेंड करना. मेरे पास एक बैग तैयार रहता था. कोई भी मुझे कॉल करता था तो मैं बैग उठाता था और भाग लेता था- चाहे शादी हो, बर्थडे हो या चाहे मुंडन हो. एक सुबह मुझे एक ऑर्गनाइजर का कॉल आया. उसने पूछा, आज क्या कर रहे हो? मैंने कहा कि मैं बस एक शूटिंग के लिए निकल रहा हूं. उसने कहा कि शूट कहां है और मैंने बताया, फिल्म सिटी में. फिर उसने कहा- 'भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए आना, पैसे अच्छे हैं.' मैंने कहा बिल्कुल.'
इसके बाद चंकी को कहा गया कि अगर वो आ रहे हैं तो सफेद कपड़े पहनकर आएं. चंकी ने बताया, 'मैंने ज्यादा नहीं सोचा, सफेद कपड़े पहने और वेन्यू पर पहुंच गया.'
रोने पर फीस बढ़ाने को थे तैयार चंकी ने आगे किस्सा बताते हुए कहा, 'मैं पहुंचा और देखा कि कई लोग सफेद कपड़े पहने बाहर खड़े हैं. मैं धीरे-धीरे अंदर जाने लगा और लोग मुझे घूर रहे थे. वो आपस में फुसफुसा रहे थे कि चंकी पांडे आया है. और मैं हैरान हो रहा था कि हो क्या रहा है. मैंने डेड बॉडी देखी और तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो अंतिम संस्कार है. मैं भोला था, मुझे लगा कि जबतक मैं पहुंचा ऑर्गनाइजर ही मर गया. मैंने ऑर्गनाइजर को एक कोने में देखा और उसे बुलाया. उसने कहा- 'सर चिंता मत कीजिए, आपका पैकेट (पैसे) मेरे पास है. लेकिन परिवार ने कहा है कि अगर आप रोयेंगे तो वो आपको ज्यादा पैसे देंगे.''

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












