
घर वाले प्रेग्नेंसी से थे अनजान, अपने कमरे में छिपकर नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म
AajTak
केरल में एक नाबालिग लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखकर अपने ही बेडरूम के अंदर खुद ही एक बच्चे को जन्म दिया. यह घटना 20 अक्टूबर को मलप्पुरम के कोट्टक्कल में हुई.
केरल में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. एक नाबालिग लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखकर अपने ही बेडरूम के अंदर खुद ही एक बच्चे को जन्म दिया. यह घटना 20 अक्टूबर को मलप्पुरम के कोट्टक्कल में हुई, जहां एक 17 वर्षीय ने अपने परिवार की जानकारी के बिना एक बच्चे को जन्म दिया और जन्म देने के बाद गर्भनाल को भी काट दिया.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












