
घर की तीन महिला पीढ़ियों ने जीते सैकड़ों मेडल, अब परपोती बनेगी पायलट
AajTak
बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी रामबाई अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर रिकार्ड बना चुकी हैं. रामबाई की बेटी संतरा देवी व दोहती शर्मिला सांगवान भी मेडलों का शतक पूरा कर चुकी हैं.
चरखी दादरी के कादमा में रहने वाली 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है. रामबाई की बेटी झोझू निवासी संतरा देवी कई खेल मुकाबलों में सैकड़ों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, वहीं संतरा देवी की बेटी शर्मिला दिल्ली में डीटीसी की बस चला रही हैं और शर्मिला की बेटी जेनिथ गहलावत अब हवाई जहाज उड़ाएंगी. पति का साया उठने के बाद भी झोझू कलां की बेटी ने हार नहीं मानी और दिल्ली में डीटीसी बस चलाने के दौरान बेटी के पायलट बनने के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. अब नए साल पर बेटी जेनिथ गहलावत खुशियों की उड़ान भरेगी और उसका पायलट बनने का सपना पूरा हो जाएगा. मात्र 62 घंटों की उड़ान की ट्रेनिंग पूरा होते ही बेटी को पायलट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
200 मेडल किया है अपने नाम बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी रामबाई अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर रिकार्ड बना चुकी हैं. रामबाई की बेटी संतरा देवी व दोहती शर्मिला सांगवान भी मेडलों का शतक पूरा कर चुकी हैं. रामबाई की चौथी पीढ़ी में शर्मिला की बेटी जेनिथ अब हवाई ट्रेनिंग पूरा करने के बाद नए साल में पायलट का सर्टिफिकेट पाकर हवाई जहाज उड़ाने का सपना पूरा करेंगी.
संघर्ष में बीता जीवन चरखी दादरी के गांव झोझू कलां निवासी शर्मिला देवी ने बताया कि करीब 17 साल पहले पति का सड़क हादसे में निधन होने के बाद से ही वह मायके रहने लगीं. बचपन में बेटी का पायलट बनने का सपना था, बेटी का सपना पूरा करने के लिए दिल्ली में डीटीसी की नौकरी करते हुए ट्रेनिंग दिलाया. पायलट के लिए बेटी जेनिथ ने सभी परीक्षाओं को पास किया है और नारनौल में ट्रेनिंग ले रही है. मात्र 62 घंटों का ट्रेनिंग पूरा करते ही बेटी को पायलट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद बेटी नए साल के आगमन पर हवाई जहाज उड़ाना शुरू कर देगी.
बेटी ने बताई मां के संघर्ष की कहानी वहीं जेनिथ गहलावत ने बताया कि पिता के नहीं होने पर भी मां शर्मिला ने माता-पिता की दोहरी भूमिका में उसके सपनों को परवान चढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. अब नए साल 2025 में मेरा सपना पूरा होने वाला है और बचपन में लिया सपना अब पायलट बनकर पूरा होने पर बहुत खुशी है.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.








