
गौरव खन्ना...करणवीर... बिग बॉस जीतने के बाद सवालों से घिरे ये सेलेब्स, मिला 'फिक्स्ड विनर' का टैग
AajTak
बिग बॉस 19 गौरव खन्ना की जीत के साथ खत्म हुआ. उन्होंने कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट को हराया. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने गौरव को फिक्स्ड विनर बताया है. इससे पहले भी कई बिग बॉस विजेताओं को इसी तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा है. जानते हैं उन सभी के बारे में...
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना की जीत के साथ रियलिटी शो बिग बॉस का एक और धमाकेदार सीजन खत्म हो चुका है. टॉप 2 में कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट और 20 सालों से टीवी की शान रहे गौरव खन्ना के बीच भिड़ंत हुई. गौरव जहां आइस थे तो फरहाना फायर. एक की जर्नी में तूफान था तो दूसरे ने शो में संयम दिखाया. इंटरनेट पर फैंस दो ग्रुप्स में बंटे हुए थे. कोई फरहाना पर दांव खेलता दिखा तो किसी को गौरव विनर लगा.
लेकिन अंत में बाजी मारी गौरव खन्ना ने. कई बीबी 19 के कंटेस्टेंट्स जैसे फरहाना, तान्या, जीशान कादरी ने सरेआम गौरव को अनडिजर्विंग विनर बताया है. इनडायरेक्टली उन्हें 'फिक्स्ड विनर' कहा. सोशल मीडिया पर भी गौरव के खिलाफ लोग कैंपेन चलाते दिखे. फरहाना को रियल विनर बताते नजर आए.
हेटर्स को गौरव खन्ना का जवाब
हालांकि गौरव को फिक्स्ड विनर के टैग और लोगों की आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है शो में उन्होंने जो भी किया सही किया. जैसा भी खेला सही खेला है. उनके मुताबिक, इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद उन्हें बैकलैश झेलने की आदत सी पड़ गई है. हेटर्स को वो ज्यादा महत्व नहीं देना चाहेंगे. वैसे गौरव इकलौते ऐसे विनर नहीं हैं जिन्हें ट्रोल किया गया हो, जिनकी जर्नी पर सवाल उठे हों या फिक्स्ड विनर का टैग मिला हो. उनसे पहले के विनर्स ने भी आलोचना झेली है. जानते हैं उनके बारे में...
करण वीर मेहरा सीजन 18 में विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के बीच मुकाबला था. करण ने ट्रॉफी अपने नाम की तो सोशल मीडिया बुरी तरह चिढ़ गया. उन्हें शो का फिक्स्ड विनर घोषित किया गया. जनता ने मेकर्स को बायस्ड तक कहा. ये आरोप लगाया कि करण वीर ने पीआर के जरिए पेड प्रमोशन किया. खुद को स्टार और दूसरों को निगेटिव दिखाया. लेकिन करणवीर को इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा.
मुनव्वर फारुकी बीबी 17 के फाइनल में मुनव्वर फारुकी ने अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को हराकर बाजी मारी थी. लेकिन मुनव्वर के जीतने पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई थी. स्टैंडअप कॉमेडियन की फ्लॉप जर्नी पर सवाल उठे. लोगों ने कहा कि उन्होंने शो में कुछ नहीं किया. टीवी की जनता ने अंकिता लोखंडे के हारने पर दुख जताया. अंकिता को शो का डिजर्विंग विनर लोग बताने लगे थे.













