
गोरी नागोरी के बिग बॉस में रोमांस करने से नहीं बॉयफ्रेंड सनी को परेशानी, बोले- सेटिंग करनी पड़े तो बाकी तेरा यार संभाल लेगा
AajTak
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेेंट गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो में जाने के लिए बेताब हैं. सनी शो मेें जाकर गोरी नागोरी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करना चाहते हैं. सनी ने आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोरी के गेम, दोनों की लव स्टोरी, ट्रोलिंग और लेडीलव के डांसिंग करियर पर बात की.
हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी इन दिनों बिग बॉस में अपने गेम को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह भी उड़ रही है कि गोरी के बॉयफ्रेंड सनी जल्द ही वाइल्ड कार्ड बनकर शो में एंट्री करने जा रहे हैं. हालांकि सनी ने अपनी एंट्री पर कोई ऑफिशियल बयान न देते हुए बताया कि उन्हें मौका मिलता है, तो बिना किसी देरी के इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे.
बिग बॉस में जाने के लिए रेडी हैं सनी
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सनी कहते हैं, अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं बिल्कुल बिग बॉस हाउस जाना चाहूंगा. गोरी को अभी सपोर्ट की जरूरत है. मेरे जाने के बाद उसका पूरा गेम ही चेंज हो जाएगा. उसे एक पावर मिल जाएगी. मैं तो बिना देर करते हुए इस मौके के इंतजार में हूं.
गोरी के बिग बॉस हाउस में जाने के डिसीजन पर सनी कहते हैं, देखिए, जब ऑफर आया, तो गोरी तैयार थी ही और मैं भी चाहता था कि वो जरूर बिग बॉस हाउस में जाए. ऐसा मौका शायद ही कोई बेवकूफ छोड़े. हो सकता है बड़े सेलेब्रिटीज को इसकी जरूरत नहीं हो, लेकिन हम जैसे आर्टिस्ट को इसकी जरूरत है. यह हमें खुद का ब्रांड और पहचान बनाने में बहुत मदद करता है.
गोरी से कैसे मिले थे सनी? गोरी संग अपनी पहली मुलाकात पर सनी कहते हैं, मैं गोरी से पहली बार एक सॉन्ग शूट के दौरान ही मिला था. हम दोनों ही उस गाने में बतौर लीड थे. वहां से हमारी दोस्ती बढ़ी. हमने साथ में बैक-टू-बैक शूट किया. हमारी बॉन्डिंग बहुत बढ़ी. सबसे बड़ी बात कि हम दोनों के बीच कुछ छिपा नहीं है. वो मेरे बारे में सब जानती है और मुझे भी उसके बारे में सबकुछ पता है. उसकी वजह से हम कब प्यार में पड़े पता ही नहीं चला. हैरानी की बात है कि अभी तक किसी ने प्यार का इजहार किया ही नहीं है. हमें बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. सनी आगे कहते हैं, मैं तो चाहूंगा कि बिग बॉस घर के अंदर मैं उसे नैशनल टीवी पर प्रपोज करूं. ये मेरी प्लानिंग रहेगी.
गोरी के डांस से सनी के परिवार को परेशानी













