
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में बड़ा एक्शन, पंजाब सरकार ने DSP रैंक के ऑफिसर को किया बर्खास्त
AajTak
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में पंजाब सरकार ने DSP गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि मार्च 2023 में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 इंटरव्यू प्रसारित किए थे. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में SIT का गठन किया था.
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू में मदद के आरोप में पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. पंजाब के गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने बर्खास्तगी के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
इस मामले में पंजाब सरकार ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए DSP गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि मार्च 2023 में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 इंटरव्यू प्रसारित किए थे. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में SIT का गठन किया था.
इंटरव्यू के लिए मदद करने का आरोप
बर्खास्तगी आदेश के मुताबिक SIT ने निष्कर्ष निकाला है कि पंजाब पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी संधू ने लॉरेंस के हिरासत में रहते पर एक TV चैनल को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद की थी. पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल ने इस केस में पिछले साल जुलाई में हाई कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करने वाला यह इंटरव्यू उस समय लिया गया, जब गैंगस्टर दो साल पहले मोहाली के खरड़ में पंजाब पुलिस की हिरासत में था.
7 पुलिसकर्मियों को किया था निलंबित
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 2022 में हुए सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में शामिल है. इससे पहले इस केस में ही अक्टूबर में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया था. पंजाब सरकार का कहना है कि गुरशेर सिंह संधू ने खरड़ में लॉरेंस की हिरासत के दौरान कदाचार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की है, जिसके कारण पंजाब पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










