
गुजरात चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को बहुत गहरी खाई पाटना होगी, ये हैं 5 बड़ी चुनौतियां
AajTak
गुजरात अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में हराने के लिए एक बार फिर कई लक्ष्य रखे गए हैं. मौजूदा राजनीतिक हालात और समीकरणों को देखें तो गुजरात में कांग्रेस के साथ क्या होने वाला है?
वैसे तो गुजरात विधानसभा चुनाव होने में ढाई साल का वक्त है, लेकिन 25 साल से इस सूबे की सत्ता से बाहर कांग्रेस अभी से वापसी के लिए छटपटा रही है. लोकसभा में विपक्ष का नेता बनते ही राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री मोदी के सामने यह दावा किया है कि वे उन्हें गुजरात चुनाव में भी हराने जा रहे हैं. शायद इसी सोच के तहत कांग्रेस ने गुजरात में पार्टी का अधिवेशन भी रखा. अधिवेशन में पार्टी को मजबूत करने, बीजेपी को हराने के लिए एक बार फिर कई लक्ष्य रखे गए हैं. लेकिन, मौजूदा राजनीतिक हालात और समीकरणों को देखें तो गुजरात में कांग्रेस का जीतना एक दिवा स्वप्न की तरह ही है.
2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली 99 सीटों ने राहुल गांधी के कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर दिया था. यही कारण रहा कि पिछले साल जुलाई में लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान उन्होंने पीएम की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'आप लिखकर ले लो आपको विपक्षी इंडिया गठबंधन गुजरात में हराने जा रहा है.' लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में यह राहुल गांधी का संसद में पहला भाषण था. उन्होंने यही बात संसद सत्र के बाद अपने गुजरात दौरे में भी दोहराई थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात का दो बार दौरा किया है. वो गुजरात अधिवेशन में भाग लेने के लिए एक बार फिर अहमदाबाद में हैं.
1-अपने ही नेताओं पर संदेह को जगजाहिर कर देना
राहुल गांधी गुजरात अधिवेशन से कुछ हफ्ते पहले गुजरात दौरे पर थे. उन्होंने अति उत्साह में कहा कि गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी से मिले हुए हैं. राहुल ने तब कहा था कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं. एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं. जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है.राहुल ने कहा, दूसरा वो हैं, जो जनता से दूर हैं. कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हुए हैं. जब तक हमने इन दोनों को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है. राहुल कहते हैं कि अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. 10, 15, 20, 30 लोगों को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए. बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हो. चलो जाकर बाहर से काम करो. तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी. वो तुमको बाहर फेंक देंगे.
दरअसल इस तरह की समस्या हर एक पार्टी में होती है. नेताओं को पता भी होता है और धीरे से एक्शन ले लिया जाता है. पर इस तरह सार्वजनिक रूप से बातें करने से कार्यकर्ताओं का मॉरल डाउन होता है. राहुल गांधी इसी दौरे में कहे थे कि गुजरात कांग्रेस को पूरी तरह फिट करने में 50 साल लगेंगे. कहा जाता है कि जिंदा कौमं 5 साल इंतजार नहीं करती. राहुल गांधी तो 50 साल की बात कर रहे थे. इस तरह से कार्यकर्ताओं का मॉरल डाउन करके कांग्रेस गुजरात विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सकती है.
2-गुजरात और गुजरातियों के प्रति द्वेष का भाव

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










