
गीत-संगीत से प्यार, स्टार बनने की चाहत और साजिश... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा ये शातिर बदमाश, हैरान कर देगी कहानी
AajTak
सिंगर भरत लाल मीणा के गाने लोगों को लुभा रहे थे. पसंद आ रहे थे. लेकिन जब इसी भरत लाल मीणा का दूसरा रूप उसके फैंस ने देखा, तो मानों उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई. दरअसल, भरत ने अपना एक गैंग ही बना लिया था और उसने बैकों को लूटने की योजना बनाई थी.
वो सच में एक अच्छा सिंगर है. बहुत अच्छा गाता है. अपने गानों को प्रमोट करने के लिए उसने एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है. लेकिन उसके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे थे. तभी उसे किसी ने सलाह दी कि सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए वो कैमरा खरीद ले. एक कैमरामैन रखे. वीडियो एडिटिंग के लिए वीडियो एडिटर हायर करे. लेकिन इन सबके लिए उसे पैसे की ज़रूरत थी. लिहाजा उसने पैसे जुटाने का इंतजाम भी कर लिया. उसने फैसला किया कि वो हर साल फरवरी के महीनें में एक बैंक लूटेगा. और इसके बात उसने बैंक लूटने का सिलसिला शुरू कर दिया. आगे की कहानी आपके होश उड़ा देगी.
सिंगर की पिटाई! वो एक सिंगर है. उसे गाने का सिर्फ शौक नहीं है, बल्कि वो गाने का वीडियो भी बनाता है. फिर उसे यू ट्यूब पर अपने चैनल पर चलाता भी है. तो ये तो रही गाने की बात. अब ज़रा बजाने की बात करते हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भीड़ बुरी तरह से किसी की बजा रही है. मतलब किसी को पीट रही है. अब जिसकी बज रही है, वो कोई और नहीं, बल्कि वही सिंगर है. यानी इस कहानी में गाना भी है और बजाना भी. चलिए अब गाने बजाने की इस पूरी कहानी को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.
गीत-संगीत से बेहद प्यार वो अपने सिर पर हैट पहनता है. अपनी आंखों पे चश्मा लगाता है. बड़े ही करीने से दाढ़ी बनवाता है. और उसकी आवाज़ भी मखमली सी है. हम बात कर रहे हैं भरत लाल मीणा की. जिसे यूट्यूब पर जिसने भी सुना, सुनता ही रह गया. एक बारगी ऐसा लगा मानों वो राजस्थानी म्यूज़िक इंडस्ट्री की नई उम्मीद हो. भरत लाल मीणा ने 'न्यारो राजस्थान ऑफिशियल' के नाम से अपने यूट्यूबर चैनल की शुरुआत भी की थी. जिससे ये लगना लाजिमी था कि भरत को गीत-संगीत से बेहद प्यार है.
भरत लाल मीणा का दूसरा रूप सिंगर के गाने लोगों को लुभा रहे थे. पसंद आ रहे थे. लेकिन जब इसी भरत लाल मीणा का दूसरा रूप उसके फैंस ने देखा, तो मानों उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई. दरअसल, भरत ने अपना एक गैंग ही बना लिया था और उसने बैकों को लूटने की योजना बनाई थी.
- 8 फरवरी 2022 को उसने पहली लूट विधायकपुरी थाना इलाके में मौजूद एक बैंक में की, जहां से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 लाख 30 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया.
- 6 मार्च 2023 को भरत और उसके गैंग ने अगली लूट अजमेर रोड पर मौजूद इंडियन ओवरसीज़ बैंक की शाखा में की, जहां से उन्होंने 10 लाख 73 हजार रुपये लूटे और मौके से भाग निकले. - और तब आखिरी लूट की कोशिश झोटवाड़ा इलाके के पीएनबी बैंक की शाखा में की, जहां भरत भागने के चक्कर में भीड़ के हाथों दबोचा गया और उसकी अच्छी खासी पिटाई हुई. इत्तेफाक से इस लूटपाट के दौरान लुटेरे भरत ने जब फायरिंग की तो दो गोली उसके साथी मनोज मीणा के पैरों में भी लग गई.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








