
गाड़ी नहीं मिली, 14 लाख रुपये फंसे, Skoda ने भी झाड़ा पल्ला! नए कार खरीदारों को डरा देगी यह कहानी
AajTak
केरल की दीपिका सुशीलन बताती हैं कि उन्होनें Skoda Slavia सेडान कार बुक की थी. इसके लिए उन्होनें अब तक 14 लाख रुपये डिलरशिप और बैंक को चुकाए हैं. लेकिन अब डिलरशीप बंद हो चुकी है और कार कंपनी ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं. हैरानी इस बात की है कि अब तक उन्हें कार भी नहीं मिली है.
हर कोई चाहता है कि वो अपने ड्रीम कार में सफर करे और अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आम आदमी तमाम तरह के जतन भी करता है. लेकिन क्या हो जब आप अपनी पसंदीदा कार के लिए 14 लाख रुपये जितनी बड़ी रकम डीलरशिप और बैंक को दें और बदले में आपको कार की चाबी तक नसीब न हो. यह पढ़कर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी लेकिन ये कहानी केरल के उस महिला की है जिसकी मां कार देखने के अरमान लिए इस दुनिया चली गई. लेकिन डीलरशिप और कार कंपनी के जाल में ये महिला ऐसी फंसी जिसके समाधान का कोई सिरा अब तक नहीं मिला है.
ये मामला केरल के त्रिवेंद्रम का है. जहां की रहने वाली दीपिका सुशीलन (Deepika Susheelan), जो पेशे से एक फिल्म क्यूरेटर हैं. उन्होनें स्कोडा स्लाविया सेडान कार बुक की थी. कार की बुकिंग के बाद उन्होंने बैंक से बाकायदा इसके लिए लोन लिया और अब तक वो 14 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट डीलरशिप और बैंक को दे चुकी हैं.
हैरानी की बात ये है कि कार खरीदारी की इस प्रक्रिया में न उन्हें कार मिली है और न ही पैसे वापस मिल रहे हैं. बल्कि अब डीलरशिप भी बंद हो चुकी है. तो यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह कहानी जरूर पढ़नी चाहिए. इस बारे में दीपिका ने Aaj Tak.in से बात की और पूरा मामला विस्तार से बताया.
क्या है पूरा मामला:
दीपिका बताती हैं कि, उन्होनें 4 अप्रैल 2022 को स्कोडा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग शुरू की. इसके बाद लीड जनरेट हुआ और उन्हें केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित स्कोडा-मलयालम मोटर्स के निकटतम डीलरशीप से संपर्क किया गया. इसके बाद वो डीलरशिप पर पहुंची और कार का टेस्ट ड्राइव लिया और बतौर बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये जमा किए. उस वक्त कार की ऑनरोड कीमत तकरीबन 16 लाख रुपये थी.
दीपिका कहती हैं कि, "वो चाहती थीं कि 8 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करें और अन्य 8 लाख की रकम को बतौर लोन जमा करें. इसके बाद स्थानीय डीलरशिप के एक एक्जीक्यूटिव द्वारा उनसे संपर्क किया गया. एक्जीक्यूटिव ने दीपिका से कहा कि कार की बुकिंग तेजी से हो रही है और इससे पहले भी कई लोगों ने कार को बुक किया है जिन्हें डिलीवरी का इंतजार है. तो यदि वो बतौर डाउन पेमेंट 5 लाख रुपये जमा करती हैं तो उन्हें डिलीवरी जल्दी मिल जाएगी. इसके बाद दीपिका ने बातचीत के बाद 3 लाख रुपये और दिए. अब तक उन्होनें 3.25 लाख रुपये कार के लिए जमा कर दिए थें." इधर बीच कार लोन के लिए 8 लाख रुपये की राशि भी बैंक द्वारा अप्रूव हो गई. और यह राशि डीलर के पास एक दिन के भीतर जमा कर दी गई. यानी अब तक डीलरशिप को तकरीबन 11 लाख रुपये दिए जा चुके थें. दीपिका कहती हैं कि, "ये पूरी प्रक्रिया सामान्य ढंग से ही चल रही थी. लेकिन अब तक मुझे डीलरशिप द्वारा कार की डिलीवरी की कोई तय तारीख नहीं दी गई थी. अब चूंकि लोन की राशि डीलरशिप के खाते में जमा हो गई थी मेरी मासिक किस्त (EMI) भी शुरू हो चुकी थी."

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










