
गदर 2-OMG 2 के भौकाल में फंसी 'ड्रीम गर्ल', कहीं थिएटर्स में न हो जाए आयुष्मान की फिल्म का नुकसान!
AajTak
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. मगर थिएटर्स में पहले ही दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'OMG 2' जमकर कमा रही हैं. 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए जनता में बहुत दमदार माहौल बनता नहीं नजर आ रहा.
सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' थिएटर्स में लगातार जमकर कमाई कर रही हैं. एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों ने ऐसा भौकाल बनाया है कि जनता के दिल-ओ-दिमाग में फिलहाल सिर्फ इन्हीं दोनों का नाम है. इन दो फिल्मों के बीच और किसी फिल्म पर जनता का ध्यान ही नहीं जा रहा. जबकि इन दोनों की आंधी के बीच एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म अब रिलीज के लिए तैयार है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 2017 में आई 'ड्रीम गर्ल' एक सुपरहिट फिल्म थी. मीडियम बजट में बनी हिट फिल्मों से लगातार अपनी धाक जमा रहे आयुष्मान के करियर में ये फिल्म सबसे बड़ी सुपरहिट बनकर आई थी. आयुष्मान की परफॉरमेंस तो हमेशा जनता को पसंद आती रही है, लेकिन 'ड्रीम गर्ल' वो फिल्म थी जो आयुष्मान के करियर में सबसे बड़ी हिट बनी. यकीनन इसके सीक्वल से भी जनता को बहुत उमीदें हैं. मगर इन उम्मीदों को, पहले से थिएटर्स में चल रहीं दोनों बड़ी हिंदी फिल्मों के सामने एक बड़ा इम्तिहान देना होगा.
फिल्म के लिए थोड़ा ठंडा है माहौल 'गदर 2' और 'OMG 2' के शानदार बॉक्स ऑफिस रन ने इस समय फिल्म चर्चाओं की सारी लाइमलाइट ले रखी है. सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक जनता इन्हीं दो फिल्मों की बातें कर रही है. इन दोनों ही फिल्मों की कमाई से सबसे बड़ा इशारा ये है कि जनता का दिल अभी इन्हीं फिल्मों पर टिका है. ऐसे में 'ड्रीम गर्ल 2' को उस तरह का हाइप नहीं मिल पा रहा जैसा किसी भी बड़ी फिल्म को रिलीज के 4 दिन पहले मिलना चाहिए.
'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट भी अबतक कई बार बदली जा चुकी है, इससे भी फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट पर असर पड़ा है. फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे ठीकठाक चर्चा मिली थी. लेकिन सनी देओल की 'गदर 2' ने सिनेमाई सीन जैसे हाइजैक कर लिया है. बची खुची कसर 'OMG 2' के कॉमेडी भरे अनोखे कंटेंट पर चल रहे डिस्कशन ने पूरी कर दी है.
एडवांस बुकिंग में ठंडी शुरुआत 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए रविवार को एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. शुरूआती ट्रेंड बताते हैं कि फिल्म के ओपनिंग डे के लिए फिलहाल बुकिंग की स्पीड बहुत धीमी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि एक दिन सोमार दोपहर तक 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए करीब 5 हजार टिकट ही बुक हुए हैं. सोमवार से एडवांस बुकिंग के स्पीड पकड़ने के चांस बढ़ते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए बुकिंग कैसी रहती है.
'जवान' से भी हो रही दिक्कत 'गदर 2' और 'OMG 2' के बीच फंसी नजर आ रही आयुष्मान की फिल्म के लिए आगे का रास्ता भी आसान नहीं नजर आ रहा. शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है. अभी तक जहां लोग 'गदर 2' के धमाके से ही नहीं उबर पा रहे हैं, वहीं 'जवान' को लेकर भी भरपूर माहौल बन रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस हफ्ते 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो सकता है. 'जवान' के टीजर ने ही इंटरनेट पर सारा माहौल कब्जा लिया था. अगर इसका ट्रेलर भी दमदार निकला, तो 'ड्रीम गर्ल 2' की चर्चा पूरी तरह खो जाएगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












