
'गदर 2' की धमाकेदार रफ़्तार है 'पठान' से भी तेज, टोटल में पिछड़ने के बावजूद सनी देओल की फिल्म है बड़ी हिट?
AajTak
सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. इसके कलेक्शन की तुलना शाहरुख खान की 'पठान' से होने लगी है. 'पठान' इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है. लेकिन फिल्म बिजनेस का गणित बताता है कि अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे फैक्टर बराबर होते, तो 'गदर 2' की कमाई 'पठान' से ज्यादा होती. कैसे? आइए बताते हैं...
सनी देओल की 'गदर' तो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी ही, लेकिन अब 'गदर 2' भी रिकॉर्डतोड़ स्पीड से कम रही है. 22 साल बाद आए इस सीक्वल केलिए जनता का क्रेज देखने लायक है. 'गदर 2' के शोज से जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें ऑडियंस को तालियां-सीटियां बजाते, हूटिंग करते और गानों पर डांस करते देखा जा सकता है. 'गदर' को लेकर थिएटर्स ने 2001 में जो माहौल देखा था, अब 'गदर 2' को लेकर भी वैसा ही माहौल थिएटर्स में बना रही है.
जनता के इस प्यार का असर 'गदर 2' की कमाई पर भी नजर आ रहा है. अबतक 4 दिन में 173 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म की कमाई 'करिश्माई' कही जा सकती है. फिल्म की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि ये सिर्फ इस साल की ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी ऑल टाइम हिट्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली है. ऐसे में हिंदी सिनेमा फैन्स के लिए 'गदर 2' की तुलना, शाहरुख खान की 'पठान' से न करना, लगभग असंभव है.
5 दिन में 'पठान' वर्सेज 'गदर 2' भारत में 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने वाली 'पठान', सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने शायद ही कोई बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड न तोड़ा हो. सनी की 'गदर 2' को थिएटर्स में रिलीज हुए आज पांचवां दिन है. अबतक 4 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 173 करोड़ रुपये ही चुका है. मंगलवार को फिल्म से कम से कम 50 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. यानी 5 दिन में फिल्म का कलेक्शन आराम से 225 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा.
पहले 5 दिन में 'पठान' का नेट इंडिया कलेक्शन करीब 281 करोड़ रुपये से ज्यादा था. इसमें से तेलुगू वर्जन से आए 7 करोड़ और तमिल वर्जन के 3 करोड़ हटा दें, तो सिर्फ हिंदी वर्जन से 'पठान' ने लगभग 271 करोड़ का कलेक्शन किया. 5 दिन के हिसाब से 'गदर 2' की कमाई, 'पठान' से कम से कम 50 करोड़ रुपये तो कम ही नजर आ रहा है. लेकिन क्या वाकई 'गदर 2' का कलेक्शन 'पठान' से कम है? इस सवाल का जवाब छुपा है फिल्म बिजनेस के गणित में.
रिलीज के मौके का फर्क 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' एक फेस्टिवल रिलीज थी. रिलीज का दिन बुधवार था, जिसका मतलब ये हुआ कि फिल्म के पहले वीकेंड जमकर कमाने के लिए 5 दिन का वक़्त हो गया. शाहरुख खान की वापसी से ये तय था कि फिल्म को ओपनिंग सॉलिड मिलती. दूसरे दिन, गणतंत्र दिवस का नेशनल हॉलिडे होना, फिल्म की सॉलिड शुरुआत के लिए बहुत बड़ा बूस्ट था. यही हुआ भी और पहले दिन 'पठान' ने जहां 57 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरा दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन लेकर आया.
इसके साथ तुलना करें तो 'गदर 2' एक नॉर्मल फ्राइडे रिलीज थी. और इसे किसी बड़े मौके पर रिलीज नहीं किया गया था. इसे नॉर्मल 3 दिन का वीकेंड मिला. फिल्म को नेशनल हॉलिडे अपने पांचवें दिन मिला है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि 'गदर 2' का इंतजार, 'स्टार' सनी देओल से ज्यादा, फिल्म के हीरो कैरेक्टर तारा सिंह की वजह से किया जा रहा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











