'गंगा किनारे का छोरा हमेशा गंगा का रहेगा', क्यों जया बच्चन ने कौशांबी में चुनाव प्रचार के दौरान छेड़ा अमिताभ का जिक्र
ABP News
जया बच्चन ने कहा मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ यूपी में शादी हुई. मेरी बेटी ने पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है.
यूपी में पांचवे चरण के लिये चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस जनसभा में उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से पूर्व सांसद डिंपल यादव मौजूद थीं.
इस जनसभा को संबोधित करते हुये जया बच्चन ने कहा मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ था, यूपी में शादी हुई थी. मेरी बेटी ने एक पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से शादी की. हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है. 'गंगा किनारे का छोरा' हमेशा गंगा का रहेगा. वह मुंबई के समुद्र में से एक नहीं बनेंगे.