
खम्मम में रैली कर ताकत दिखाएंगे केसीआर, केजरीवाल-अखिलेश और विजयन भी होंगे शामिल
AajTak
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अपनी पार्टी का नाम बदलने के बाद 18 जनवरी को खम्म में रैली कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे. केसीआर की इस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और पी विजयन भी शामिल होंगे.
साल 2023 की शुरुआत में ही सियासी गहगहमा बढ़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी कांग्रेस का खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं तो वहीं अन्य राजनीतिक दल भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.
केसीआर ने इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 18 जनवरी को तेलंगाना के खम्मम जिले में विशाल रैली करने का ऐलान किया है. केसीआर की इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर इस रैली में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय एजेंडे का ऐलान कर सकते हैं. केसीआर ने ऐलान किया था कि संक्रांति पर्व के बाद अन्य राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीआरएस के संचालन के विस्तार में तेजी लाई जाएगी. तेलंगाना राष्ट्र समिति के भारत राष्ट्र समिति में औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन के बाद पार्टी की ये पहली सार्वजनिक रैली होगी.
केसीआर ने अपनी रैली के मंच का उपयोग विपक्ष के समान विचारधारा वाले दलों की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए करने की रूपरेखा तैयार कर ली है. तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार और बीआरएस के ने नामा नागेश्वर राव जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम केसीआर खम्म में एकीकरण जिला कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.
गौरतलब है कि केसीआर पिछले साल से ही 2024 के आम चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. केसीआर ने पिछले साल अलग-अलग राज्यों के दौरे कर वहां के नेताओं से मुलाकात की थी. केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश का भी ऐलान किया था.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










