
क्या Iran में फेल हो गए Trump? एक्सपर्ट ने बताया- क्यों देनी पड़ी 25% टैरिफ लगाने की धमकी
AajTak
Donald Trump ने एक बार फिर दुनिया को टैरिफ धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके पीछे एक्सपर्ट बड़ा कारण बता रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को टैरिफ से डराने (Donald Trump Tariff Threat) के लिए कदम आगे बढ़ा दिया है. जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते साल रूस (Russia) के साथ कारोबार करने वाले देशों पर एक्स्ट्रा 25% का टैरिफ लागू किया था, तो वहीं अब ईरान के साथ ट्रेड करने पर 25 फीसदी का तत्काल टैरिफ लगाने की धमकी (25% Tariff Warning) दे डाली है. इसका असर भारत, चीन समेत कई देशों पर देखने को मिल सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी के पीछे अलग ही कारण बता रहे हैं, उनका कहना है कि तेहरान (Tehran) में अमेरिका की कोशिश नाकाम होने के चलते ट्रंप ने टैरिफ अटैक किया है.
डोनाल्ड ट्रंप का ईरान प्लान नाकाम! 'द ग्रेट रीसेट' (The Great Reset) के लेखक और राजनीतिक विश्लेषक नवरूप सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट में दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को लेकर दुनिया को दी गई नई टैरिफ धमकी से यह पुष्टि होती है कि ईरान में सत्ता परिवर्तन (Iran Regime Change) के उनके प्रयास पूरी तरह से विफल रहे हैं.
नवरूप सिंह ने अपनी पोस्ट एक्स पोस्ट के जरिए यह भी संकेत दिया कि Donald Trump की टैरिफ को लेकर की गई हालिया टिप्पणियों में ईरान के भीतर के घटनाक्रमों से जुड़ा एक स्टारलिंक एंगल (Starlink Angle) भी है.
This is confirmation that Regime change in Tehran failed after Iran successfully jammed Starlink with Russia’s help and managed to control the protests down ! pic.twitter.com/NmcnKI8sLu
ईरान से कारोबार पर 25% Tariff की धमकी बता दें कि ट्रंप ने घोषणा की है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ व्यापार पर 25% का टैरिफ देना होगा और ये तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस कदम से भारत (India), चीन (China) से लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) समेत ईरान के कई प्रमुख व्यापारिक साझेदार देश प्रभावित हो सकते हैं.
भारत के लिहाज से देखें, तो अमेरिका ने पहले ही भारत पर 50% का हाई टैरिफ लगाया हुआ है, जो ग्लोबली उनकी सबसे ज्यादा टैरिफ कैटेगरी में आता है. रूस से तेल खरीद (Russian Oil Import) को मुद्दा बनाते हुए बीते साल अगस्त महीने में ट्रंप ने भारत पर लागू 25 फीसदी टैरिफ को दोगुना बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था.













