
क्या 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से है शाहरुख खान का कनेक्शन? किंग खान ने बताया सच
AajTak
कतर से भारत के 8 नेवी अफसरों के वापस लौटने पर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है. अब शाहरुख खान की टीम ने इसपर रिएक्शन देते हुए साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
भारत सरकार ने कतर के जेल में बंद आठ पूर्व नेवी अफसरों को रिहा करवा दिया है. इनमें से सात ऑफिसर भारत वापस लौट आए हैं. बीते साल दिसंबर में कतर की कोर्ट ने अल दाहरा ग्लोबल केस में इन अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी. जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया था. ये ऑफिसर जासूसी के आरोप में सजा का सामना कर रहे थे.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कही थी ये बात
अफसरों के वापस लौटने पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है. अब शाहरुख खान की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये साफ कर दिया है कि नेवी अफसरों की रिहाई में एक्टर शाहरुख खान का कोई कनेक्शन नहीं हैं. पूरे देश की तरह वो खुद अफसरों की वतन वापसी से बेहद खुश हैं.
शाहरुख की टीम ने जारी किया बयान
शाहरुख खान की टीम ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि कतर से नेवी अफसरों के रिहा होने में शाहरुख खान का हाथ बताया जा रहा है. हम साफ करना चाहते हैं कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. ये रिहाई सिर्फ भारतीय सरकार की वजह से हुई है. इससे मिस्टर खान का कोई वास्ता नहीं है.
साथ ही हम ये भी बताना चाहते हैं कि डिप्लोमसी और शासन कला हमारे देश के लीडर्स को ही अच्छे से आती है. मिस्टर खान, अन्य भारतीयों की तरह नेवी अफसरों के सुरक्षित वापस आने से खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











