
क्या है वो चर्चित भविष्यवाणी? जिसे सुन अब लोग अपने घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं
AajTak
जापान के 'बाबा वंगा' ने 2025 को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे जापान जाने वाले लोगों की संख्या में अचानक गिरावट आने लगी है. जानते हैं कौन हैं जापान के 'बाबा वंगा' और क्या है इनकी भविष्यवाणी
एक जापानी ग्राफिक उपन्यास कलाकार और मनोवैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में जापान में एक बड़ी आपदा आएगी. इस भविष्यवाणी से लोग इतने भयभीत हो जाएंगे कि वे अपनी गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर देंगे.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की तुलना नेत्रहीन बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता "बाबा वांगा" से की जाती है. क्योंकि उन्होंने वैश्विक घटनाओं की बेहद सटीक भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें फ्रेडी मर्करी और राजकुमारी डायना की मृत्यु से लेकर 2020 की कोविड-19 महामारी तक सब कुछ शामिल है.
नए ग्राफिक कॉमिक में इस साल भारी तबाही की ओर इशारा गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, रियो की सबसे अधिक बिकने वाली ग्राफिक कॉमिक (मंगा) "द फ्यूचर आई सॉ" के 2021 संस्करण में उनकी सबसे लेटेस्ट भविष्यवाणी का उल्लेख है. इसमें उन्होंने 5 जुलाई 2025 को विध्वंसकारी आपदा आने की ओर इशारा किया है.
पहले भी अपने ग्राफिक नॉवेल में की थी 2011 के सुनामी की भविष्यवाणी यह ठीक वैसी ही भविष्यवाणी है, जो रियो ने 1999 की इसी ग्राफिक कॉमिक के पहले संस्करण मी की थी. 2025 की भविष्यवाणी उससे मिलती जुलती है. उस वक्त उन्होंने मार्च 2011 में जापान में एक बड़ी "महाआपदा" आने की चेतावनी दी थी. यह वही तारीख है जब जापान में भूकंप और सुनामी आई थी, जिसमें 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ध्वस्त हो गया था.
इस प्रकार लोगों ने रियो तात्सुकी की नवीनतम भविष्यवाणी पर इतना भरोसा कर लिया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक सुरक्षा चेतावनी जारी कर दी. इसमें लोगों को उगते सूर्य की भूमि यानी जापान से दूर रहने की चेतावनी दी गई.
लोग जापान के लिए कैंसिल कर रहे अपनी छुट्टियां इस तथाकथित प्रलय की तिथि के जानने के बाद कई पर्यटक जिन्होंने जापान में छुट्टियां बिताने की योजनाएं बनाईं थी, अब अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं. इस भविष्यवाणी के बाद दक्षिण कोरिया, ताइवान और हांगकांग जैसे प्रमुख बाजारों से जापान के लिए फ्लाइट बुकिंग में नाटकीय रूप से गिरावट आई.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









