क्या सुलझ गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद? रायपुर पहुंचकर टीएस सिंहदेव बोले- आलाकमान ने फैसला रखा सुरक्षित
ABP News
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बीच रिश्ते सहज नहीं. सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित निर्णय पार्टी आलाकमान के पास है. सिंहदेव ने शनिवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में मीडिया से चर्चा के दौरान यह कहा. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली में रुका हुआ था. पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी. पूरी बात हाईकमान से हो गई है. अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है. कुछ बातें रहती हैं जिनमें उलझने रहती हैं, उनमें समय लगता है. आलाकमान जो निर्णय लेगा वह हमें स्वीकार है."More Related News