
क्या भारत ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दे दी है मान्यता? MEA ने जारी किया बयान
AajTak
क्या भारत अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने जा रहा है? ये सवाल आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से उठ रहा है, जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के कारण मान्यता की बात को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. जिस पर अब MEA ने विराम लगा दिया है.
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह बहस छिड़ गई है कि क्या भारत ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी या देने जा रहा है? इस चर्चा के बाद अब इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय का बयान है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह साफ किया है कि तालिबान को मान्यता देने पर भारत की क्या स्थिति है और भविष्य में क्या इस पर किसी बदलाव की संभावना है या नहीं.
बहस की शुरुआत तब हुई, जब भारत ने तालिबान के राजनयिकों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया. समझौते के मुताबिक भारत अफगानिस्तान के राजदूतों और राजनयिक कर्मचारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा. दरअसल, दोनों देशों के बीच 'Immersing With Indian Thoughts' नामक पाठ्यक्रम को लेकर यह समझौता हुआ. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि क्या भारत ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है?
इस सवाल पर MEA ने अपने जवाब में कहा,'तालिबान शासन को मान्यता नहीं देने पर भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,'अफगानिस्तान में जारी डेवलपमेंट को लेकर हमारी स्थिति बिल्कुल भी नहीं बदली है.
उन्होंने आगे कहा कि इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम (ITEC) को अन्यथा लिया जाना चाहिए. सरकार से संबंधित कोई भी लखित दस्तावेज इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होगा. भारत ITEC प्रोग्राम के तहत दुनियाभर के विकासशील देशों को क्षमता बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करता है. बागची ने कहा कि ये छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम कई विषयों को कवर करते हैं और कई भारतीय संस्थान इसका संचालन करते हैं. अफगानिस्तान के अलावा और भी कई देशों को लोगों के लिए यह पाठ्यक्रम खुले हैं.
अगस्त 2021 में भारत ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास से अधिकारियों को बुला लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी सरकार बना ली. इसके बाद से ही तालिबान अपनी सरकार को मान्यता देने के लिए चीन, भारत और पाकिस्तान सहित दुनियाभर के देशों से अपील कर चुका है. लेकिन तालिबानी शासन में अफगानिस्तान में लागू हुए कई कानूनों के कारण कोई भी देश तालिबान को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है.
तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों की कॉलेज में पढ़ाई को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इस फैसले के समय पूरी दुनिया ने तालिबान का विरोध किया था. हालांकि, तमाम विरोधों के बावजूद तालिबान ने अफगानिस्तान में इसे लागू कर दिया. इसके अलावा तालिबान ने महिला एनजीओ कार्यकर्ताओं पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. तालिबान के इस ऐलान ऐसे एनजीओ का अफगानिस्तान में काम करना बंद हो गया, जिसे महिलाओं के लिए चलाया जाता था या फिर जिसमें महिलाएं काम करती थीं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है जो पहले वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को मिला था. मचाडो ने यह पुरस्कार ट्रंप को सौंपा और ट्रंप ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया. यह घटना राजनीतिक जगत में खास तूल पकड़ रही है और दोनों नेताओं के बीच इस सम्मान के आदान-प्रदान ने चर्चा का विषय बना है. ट्रंप के लिए यह एक बड़ा सम्मान है जिसका उन्होंने खुले दिल से स्वागत किया.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.








