
क्या अब GrapeCoin आएगा? एलन मस्क के इस पोस्ट के बाद शुरू हुई नई बहस
AajTak
Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने Tweets को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन करते हैं बल्कि उनके एक ट्वीट से शेयर बाजारों और Cryptocurrency में काफी अधिक उथल-पुथल देखने को मिलती है.
Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने Tweets को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन करते हैं बल्कि उनके एक ट्वीट से शेयर बाजारों और Cryptocurrency में काफी अधिक उथल-पुथल देखने को मिलती है. अब उन्होंने Grape (अंगूर) के Wikipedia Page का फोटो शेयर किया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह पोस्ट किया है. मस्क द्वारा शेयर किए गए फोटो पर लिखा है कि 'हर किसी को मालूम है कि अंगूर क्या होता है.' मस्क ने कैप्शन दिया है, 'बहुत इन्फॉर्मेटिव.' So informative pic.twitter.com/rTktvhYukK
More Related News













