
कौन हैं नाना पटोले, जिनको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस से महाविकास अघाड़ी तक में छिड़ गई जंग?
AajTak
महाराष्ट्र कांग्रेस के अंदर दो दिग्गज नेताओं के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ बालासाहेब थोराट ने मोर्चा खोल रखा है, तो शिवसेना ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. शिवसेना ने उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के लिए नाना पटोले पर आरोप मढ़ा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लेकर विरोध के सुर पार्टी के अंदर से लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना तक से उठ रहे हैं. कांग्रेस के दो कद्दावर नाना पटोले और बालासाहेब थोराट के बीच आर-पार की जंग छिड़ गई है. पटोले के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए थोराट ने विधानसभा के सीएलपी पद से इस्तीफा दे दिया है. यह मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि शिवसेना ने उद्धव सरकार के घिरने के लिए नाना पटोले को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि कौन नाना पटोले हैं, जिन्हें लेकर पार्टी की अंदरूनी लड़ाई से गठबंधन के सहयोगी तक से विवाद बढ़ता नजर आ रहा है?
महाराष्ट्र कांग्रेस की सियासत में नाना पटोले ने अपनी खास जगह बनाई है. राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किए जाने के चलते ही उन्हें पार्टी की कमान सौंपी गई है. अपने छात्र जीवन में ही नाना पटोले ने राजनीति में कदम रख दिया था और 90 के दशक में पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. इसके बाद नाना पटोले ने सियासत में पलटकर नहीं देखा और राजनीतिक बुलंदियों को छूते गए. कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़े और बीजेपी के टिकट पर एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को हराकर संसद पहुंचे, लेकिन पांच साल से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में घर वापसी कर गए.
पटोले ने सियासत में ऐसे रखा कदम नाना पटोले का जन्म महाराष्ट्र में विदर्भ के भंडारा जिले के लखनी गांव में 1962 में एक किसान परिवार में हुआ. नागपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हुए पटोले ने सियासत में कदम रखा. साल 1987 में विश्वविद्यालय में छात्र प्रतिनिधि चुने गए और कांग्रेस का दामन थाम लिया. साल 1991 में भंडारा जिला परिषद बने. नाना पटोले के पिता फाल्गुनराव पटोले राजनीति में उतरने के उनके फैसले के खिलाफ थे. इसके बाद भी नाना पटोले अपने भाई और मां की मदद से राजनीति में आगे बढ़े.
विधायक से सांसद तक का सफर जिला पंचायत सदस्य बनने के साथ ही नाना पटोले को सियासत का चस्का लग गया और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी. कांग्रेस से टिकट मांगा और जब पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया तो निर्दलीय मैदान उतर गए. निर्दलीय चुनाव नहीं जीत सके तो कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के टिकट पर 1999, 2004 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने. ऐसे में नाना पटोले को लोकसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जागी तो कांग्रेस छोड़ना पड़ा. इसकी वजह यह थी कि नाना पटोले जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, वहां से एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
कांग्रेस से इस्तीफा देकर नाना पटोले ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा से प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोक दी. इस चुनाव में वह हार गए, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के दिग्गज प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मैदान में उतरे और बड़े मार्जिन से जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी से उनके मतभेद हो गए. साल 2018 में नाना पटोले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. नाना पटोले ने 2019 में नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर लोकसभा सीट चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके. इसके बाद वह 2019 में अपनी पुरानी सीट से विधायक चुने गए.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने बीजेपी को 2019 में सत्ता से रोकने के लिए उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी भी शामिल थी. ऐसे में नाना पटोले के राजनीतिक करियर को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुना गया था. नाना पटोले की पहचान तेजतर्रार नेता के तौर पर रही है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पद के लिए महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में नानाभाऊ पटोले के नाम का ऐलान बालासाहब थोराट ने किया था. महराष्ट्र में कांग्रेस ने बालासाहेब थोराट को मंत्री बनाया तो उनकी जगह पर नाना पटोलो को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









