
कौन हैं नमित मल्होत्रा? रणबीर की 'रामायणम्' बनाने में लगाए 800 करोड़! जीत चुके हैं ऑस्कर
AajTak
'रामायणम्' और रणबीर कपूर के साथ-साथ 'ब्रह्मास्त्र' से भी नमित मल्होत्रा का गहरा रिश्ता है. नमित, 'रामायणम्' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लेकिन उनकी हस्ती महज एक प्रोड्यूसर से काफी बड़ी है. नमित मल्होत्रा, विजुअल और स्पेशल इफेक्ट्स कंपनी प्राइम फोकस लिमिटेड के फाउंडर हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों पर भी काम किया है.
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायणम्' का पहला टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर निभा रहे हैं. तो वहीं 'केजीएफ' फेम रॉकिंग स्टार यश इसमें रावण के रोल में नजर आएंगे. डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'रामायणम्' का पहला लुक आते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसका प्रचार नमित मल्होत्रा की 'रामायणम्' के नाम से किया जा रहा है. आखिर कौन है नमित मल्होत्रा? आइए बताएं.
'रामायणम्' और रणबीर कपूर के साथ-साथ 'ब्रह्मास्त्र' से भी नमित मल्होत्रा का गहरा रिश्ता है. नमित, 'रामायणम्' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लेकिन उनकी हस्ती महज एक प्रोड्यूसर से काफी बड़ी है. नमित मल्होत्रा, विजुअल और स्पेशल इफेक्ट्स कंपनी प्राइम फोकस लिमिटेड के फाउंडर हैं. इसी स्टूडियो तले उन्होंने 2022 में 'ब्रह्मास्त्र' बनाई थी और अब इसी के जरिए वो 'रामायणम्' लेकर आ रहे हैं. इसे हिंदी सिनेमा की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है.
कौन हैं प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा?
नमित मल्होत्रा, फिल्म प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमैटोग्राफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं. एमएन मल्होत्रा ने भारत की पहली कलर फिल्मों में से एक 'झांसी की रानी' में काम किया था, जो 1953 में रिलीज हुई थी. नमित ने अपने परिवार ने बेहतरीन सिनेमैटिक लेगेसी को पाया है. नमित मल्होत्रा का जन्म 2 अप्रैल 1962 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने 19 साल की उम्र में कंप्यूटर ग्राफिक्स स्कूल में दाखिला लिया था. जल्द ही उन्होंने अपने पिता के गैराज में वीडियो वर्कशॉप नाम से एक एडिटिंग स्टूडियो की स्थापना की. यहां उनके स्कूल के तीन टीचरों ने नौकरी जॉइन की. दो साल बाद 1997 में नमित ने वीडियो वर्कशॉप को अपने पिता की कंपनी वीडियो वर्क्स में मर्ज कर दिया था. वीडियो वर्क्स, एक प्रोडक्शन इक्विपमेंट रेंटल बिजनेस था. फिर नमित ने प्राइम फोकस की स्थापना की.
प्राइम फोकस अभी तक कई फिल्मों और टीवी शोज के विजुअल और साउंड इफेक्ट्स पर काम कर चुकी है. ये पहली कंपनियों में से एक थी, जिसने 2001 में स्कैनिंग और रिकॉर्डिंग सिस्टम सेटअप किए. 2003 में प्राइम फोकस ने भारत में DI सिस्टम लगाया. भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मोशन कंट्रोल रिग लगाने वाली ये पहली कंपनी थी. नमित मल्होत्रा की लीडरशिप में प्राइम फोकस ग्लोबल पैमाने तक जा पहुंची और इसका लंदन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजलिस और वैनकूवर में विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो बनाया गया. अपनी व्यू-डी टेक्नोलॉजी के साथ इस कंपनी ने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे 'स्टार वॉर्स' और 'हैरी पॉटर' में काम किया.
ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं नमित मल्होत्रा













