
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकटों को लेकर धांधली, अखिलेश यादव ने जताई चिंता, सरकार से की खास अपील
AajTak
अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है. कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. इस पर अखिलेश यादव ने लिखा- अंतरराष्ट्रीय ख्याति के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो आपाधापी मची है, वो चिंतनीय है. ऐसे माहौल में असली कमाई बिचौलिए करते हैं.
र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट ने जबरदस्त चर्चा बटोर रखी है. उनकी दीवानगी का आलम ऐसा है कि टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं. अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है. लेकिन जैसे ही संडे को इसकी टिकटें खुली, कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं. ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया.
टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर जैसे 'प्रिविलेज्ड' सेलेब्रिटी को कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिल सका है. इंडिया में रॉक बैंड को लेकर दिख रही ऐसी दीवानगी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा? अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- अंतरराष्ट्रीय ख्याति के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो आपाधापी मची है, वो चिंतनीय है. बुकिंग खुलते ही कुछ समय में ही सारी टिकटों का बुक हो जाना और फिर उन टिकटों का बीसों-पचासों गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचे जाने की खबर का फैलना शासन-प्रशासन के स्तर पर एक चुनौती है. क्या देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, जो इस तरह की अवैधानिक बिक्री और नकली टिकटों की धांधली पर रोक लगाए.
''ये बात सही है कि कलाकारों को उनकी कला का सही मानदेय मिलना चाहिए लेकिन ऐसे माहौल में असली कमाई बिचौलिए करते हैं, जिससे एक तरफ कलाकारों का हक मारा जाता है, तो दूसरी तरफ सरकार को मिलनेवाला टैक्स भी.''
''सच तो ये है कि मनोरंजन पर सबका बराबर का हक होना चाहिए. यदि कला सिर्फ कुछ लोगों की क्रय-शक्ति के दायरे में सिमट जाती है तो फिर ये व्यवसाय भर बनकर रह जाती है. धनिक सदैव कला का ज्ञाता, मर्मज्ञ या सच में आनंद लेनेवाला हो, ये भी संभव नहीं होता. ऐसे में कलाकारों को सच्चा सम्मान भी नहीं मिल पाता है और न ही उनकी कला को यथोचित प्रशंसा. ये कला का मानवीय-सामाजिक पक्ष है कि वो सर्व सुलभ हो.''
टिकटों की धांधली पर मुंबई पुलिस का पोस्ट

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











