
कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़िता के घर पहुंची CBI की टीम, माता-पिता से 40 मिनट हुई बातचीत
AajTak
रेप-मर्डर मामले में 13 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश देते हुए कोलकाता पुलिस से कहा था कि वो सारे सबूत और दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंप दे. इसके बाद इस केस की जांच सीबीआई ने 14 अगस्त से शुरू कर दी थी.
कोलकाता रेप-मर्डर मामले (Kolkata Rape Murder Case) में जांच कर रही सीबीआई की टीम आज यानी बुधवार को पीड़िता के घर पहुंची. दो सदस्यीय टीम ने घर के अंदर 40 मिनट बिताए. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से बातचीत की और इस दौरान जांच से जुड़ी कुछ जानकारी भी हासिल की.
आरजी कर मामले के आरोपी संजय रॉय के करीबी सहयोगी एएसआई अनूप दत्त सीबीआई कार्यालय में घुस गए. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अनूप दत्त का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है.
HC ने दिया था CBI जांच का आदेश
13 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश देते हुए कोलकाता पुलिस से कहा था कि वो सारे सबूत और दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंप दे. इसके बाद इस केस की जांच सीबीआई ने 14 अगस्त से शुरू कर दी थी. सीबीआई ने कोलकाता पुलिस से सभी फोरेंसिक सबूत अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद मुख्य आरोपी संजय रॉय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, चार जूनियर डॉक्टरों और एक सिविक वालंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है.
फिलहाल संजय रॉय जेल में है. उसके खिलाफ 53 से ज्यादा वो सबूत जो, कोलकाता पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच के बाद सीबीआई के हवाले किए हैं. इन सबूतों में टेक्निकल एविडेंस से लेकर मौका-ए-वारदात और संजय के पास से बरामद वो चीज़ें भी शामिल हैं, जिन्होंने संजय को फंसा दिया है. वारदात के बाद पुलिस को संजय रॉय का सीसीटीवी फुटेज तो पहले ही मिल गया था, जिसमें वो अस्पताल के सेमिनार हॉल की तरफ जाता हुआ दिख रहा था.
यह भी पढ़ें: 'क्राइम सीन को सजाया गया था...', कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार का चौंकाने वाला आरोप

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









