
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की टीम पर गुस्साई भीड़ का हमला, तीन अधिकारी घायल
AajTak
कोलकाता में रात के समय पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड की टीम पर अज्ञात भीड़ ने हमला कर दिया. घटना में सर्जेंट कौतुक घोष सहित एक ट्रैफिक कांस्टेबल और एक सिविक वॉलंटियर घायल हो गए. इस मामले में मुख्य आरोपी बुबाई हाजरा को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान एक बार फिर हमला हुआ है. रात के करीब 10:50 बजे पार्क सर्कस ट्रैफिक गार्ड की टीम पर एक गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब वे नाका-चेकिंग कर रहे थे और हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए. इनमें सर्जेंट कौतुक घोष, एक कांस्टेबल और एक सिविक वॉलंटियर घायल हुए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाका चेकिंग का संचालन सर्जेंट कौतुक घोष द्वारा किया जा रहा था. इसी दौरान, टॉपसिया थाना क्षेत्र के क्रिस्टोफर रोड पर एक शख्स को नशे की हालत में पकड़ा गया, जिसकी पहचान स्थानीय निवासी बुबाई हाजरा के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप, CBI ने कहा- 2 दिन बाद बरामद किए गए संजय रॉय के कपड़े
हाजरा ने पुलिस के साथ झड़प की और अपने साथियों को बुलाकर वहां तोड़-फोड़ मचाई.
कुछ ही मिनटों में, 20 से 30 लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में सर्जेंट कौतुक घोष को सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी गई.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: जूनियर डॉक्टरों ने बंगाल सरकार को लिखा पत्र, नए सिरे से बातचीत की मांग

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









