
कोर्ट के फैसले के बाद सायरस मिस्त्री का भावुक बयान- जीवन हमेशा न्याय नहीं करता
AajTak
मिस्त्री टाटा समूह के साथ सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई हार गए हैं. मिस्त्री ने कहा कि उनका अब भी मानना है कि उन्होंने समूह के लिए जो दिशा चुनी थी वह दृढ़ विश्वास पर आधारित थी और उसके पीछे कोई बुरी मंशा नहीं थी.
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने अपने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद भावुक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निजी रूप से निराश जरूर हैं, लेकिन उनकी अंतरात्मा साफ है. उन्होंने कहा कि जीवन हमेशा आपके साथ न्याय नहीं करता. मिस्त्री टाटा समूह के साथ सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई हार गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बहाल करने के फैसले को खारिज कर दिया था.More Related News













