
कोरोना ने डाला रंग में भंग, जयपुर के गुलाल गोटे का बाजार फीका
AajTak
होली खेलने के लिए दुनियाभर में मशहूर जयपुर के गुलाल गोटे की दुकानें सज तो गई हैं, लेकिन दुकानदार कह रहे हैं कि कोरोना के साये में इस बार बाजार फीका है.
होली खेलना है जरूरी, बस बनाए रखें दो गज की दूरी. इस बार जयपुर के पारंपारिक गुलाल गोटा की दुकानें सज गई हैं. होली खेलने के लिए दुनियाभर में मशहूर जयपुर के गुलाल गोटे की दुकानें सज तो गई हैं, लेकिन दुकानदार कह रहे हैं कि कोरोना के साये में इस बार बाजार फीका है. आमेर के समय से अब तक, जयपुर का एक मुस्लिम परिवार पिछले तीन सौ साल से यह गुलाल गोटा बना रहा है. पीपल की गोंद और लाख से बनने वाला जयपुर का यह पारंपरिक गुलाल गोटा कोरोना काल में होली खेलने के लिए सबसे अच्छा जरिया है. अमजद खान और अंजुम इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक गुलाल कोटा बनाने में लगे रहते हैं.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












