
'केजरीवाल रात को सपने में आए और कहा...', बीजेपी छोड़ AAP में 'घर वापसी' पर बोले पार्षद
AajTak
आम आदमी पार्टी परिवार में दोबारा वापसी पर पार्षद रामचंद्र ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं. मैंने गलत निर्णय ले लिया था, लेकिन अब मैं दोबारा से अपने परिवार में आ गया हूं. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं.
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले दिल्ली के 5 पार्षदों में से एक पार्षद रामचंद्र ने आज आम आदमी पार्टी में वापसी कर ली है. उन्होंने कहा कि ये फैसला एक गलती थी और वह इसे सुधारना चाहते हैं. रामचंद्र वार्ड नंबर 28 से पार्षद हैं. राम चंद्र बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि तीन दिन पहले AAP पार्षद को बरगला कर अपनी पार्टी में शामिल कराने वाली भाजपा को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है. भाजपा के बहकावे में आकर आम आदमी पार्टी को छोड़कर गए वार्ड नंबर 28 से पार्षद रामचंद्र अब दोबारा अपने परिवार में लौट आए हैं.
AAP पार्षद रामचंद्र ने पार्टी नेताओं को बताया कि उनको अपने गलत निर्णय का एहसास हुआ और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा अपने परिवार में वापसी की इच्छा जताई. रामचंद्र ने बताया कि भाजपा में शामिल होना उनकी बड़ी भूल थी, लेकिन अब वो अपने परिवार में लौट कर अपनी इस भूल को सुधारना चाहते हैं. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे सम्मान के साथ उनकी घर वापसी करा दी.
आम आदमी पार्टी परिवार में दोबारा वापसी पर पार्षद रामचंद्र ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं. मैंने गलत निर्णय ले लिया था, लेकिन अब मैं दोबारा से अपने परिवार में आ गया हूं. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं. आज रात मेरे सीएम अरविंद केजरीवाल सपने में आए और उन्होंने फटकार लगाई कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, डॉ. संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो. साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो. मुझे दोबारा अपने परिवार में शामिल करने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. आज हम शपथ लेकर जा रहे हैं कि अब हम अपने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी से कभी भी दूर नहीं रहेंगे. कुछ लोगों ने मुझे बरगला दिया था, लेकिन अब कभी भविष्य में उनके बरगलाने में नहीं आएंगे.
इस संबध में मनीष सिसोदिया ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र से मुलाक़ात हुई और आज वो वापस अपने आम आदमी पार्टी परिवार में लौट आए हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









