
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के घर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाई के निधन पर जताया शोक
ABP News
कोरोना संक्रमण से अपने दो भाइयों खो खोने वाले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के घर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे उन्होंने इस दौरान शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी.
मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश व प्रदेश में जमकर तांडव मचाया, जिसमें हजारों लोगों की महामारी के चलते मृत्यु हो गई. उत्तर प्रदेश में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जिसमे कोरोना ने अपना रौद्र रूप न दिखाया हो. हर जिले में मौतों का आंकड़ा सैकड़ों में है. करोना से मरने वालों में आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता सब शामिल हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में पार्टी से जुड़े लोगों को चाहे वह विधायक हो या सांसद जिसके यहां भी कोरोना से किसी की भी मृत्यु हुई है, उनके यहां पार्टी संगठन का नेता परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर दुख प्रकट करने पहुंचेगा, जिससे उनको यह लगे कि भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि, अगली कड़ी में पार्टी अब कोरोना काल में प्रदेश के किसी भी जिले में कार्यकर्ता विधायक व मंत्रियों के परिजनों में किसी का आकस्मिक निधन हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे पार्टी उस परिवार को कुछ सहयोग करने में मदद कर सके. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के घर पहुंचेMore Related News
