
कूड़े से भरे घर में 2 साल से अकेला रहता है मासूम, अपनी ही मां ने किया ऐसा हाल
AajTak
9 साल का फ्रांस का एक मासूम बच्चा पिछले दो सालों से यानी 7 साल की उम्र से एक घर में पूरी तरह से अकेला रहता है. उसकी मां उसे वहां अकेला छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए चली गई थी. पड़ोसियों के शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दी.
आमतौर पर किसी बच्चे को कम से कम 15 साल की उम्र तक जीने के लिए एक गार्जियन की जरूरत तो होती ही है. लेकिन हाल में फ्रांस के एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट ने लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, ये रिपोर्ट एक 9 साल के बच्चे के बारे में थी जो कि पिछले दो सालों से यानी 7 साल की उम्र से एक घर में पूरी तरह से अकेला रहता है. वह फ्रांस के नेर्सैक में एक लो इनकम हाउसिंग यूनिट में तब से रहता है जब दो साल पहले उसकी मां उसे वहां अकेला छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए चली गई थी.
सीलबंद खाने और पड़ोसियों के दान पर जिंदा
2020 और 2022 के बीच, लड़का मुख्य रूप से मिठाइयों, डिब्बाबंद खाने और पड़ोसियों से मिलने वाले थोड़े बहुत खाने के भरोसे जिंदा रहा है. जबकि उसकी मां सिर्फ 5 किलोमीटर दूर, सिरुइल में अपने बॉयफ्रेंड के घर पर आराम से रहती है. वह कई महीनों में एक बार उसे मिलने के लिए आती है और थोड़ा खाना खिलाकर चली जाती है. वह कभी भी उसे अपने साथ नहीं ले गई. इन छिटपुट मुलाकातों के कारण ही पड़ोसियों को यह समझने में काफी समय लग गया कि लड़का पूरी करह अकेला रह रहा है और आखिरकार उन्होंने पुलिस को इस बारे में फोन किया.
घर में कचरे का बड़ा ढेर जब पुलिसकर्मी लड़के के अपार्टमेंट में दाखिल हुए, तो उन्हें एक खाली फ्रिज, केक के रैपर और खाली फूड के कैन से भरा डस्टबिन देखा और घर में कोई बड़ा शख्स नहीं था. कोई कपड़े नहीं, कोई जूते नहीं, यहां तक कि एक टूथब्रश भी नहीं. वहां रहने वाले लड़के से मिलने पर पूछताछ करने के बाद, उसने बताया कि वह दो साल से अकेले रह रहा था और उसकी मां कभी-कभार ही उससे मिलने आती है.
बॉयफ्रेंड के घर पर पाई गई मां
जांच हुई तो लड़के की मां, एलेक्जेंड्रा, सिरुइल में अपने बॉयफ्रेंड के घर पर पाई गई थी. इस घर के पड़ोसियों को यह भी नहीं पता था कि उसका एक बेटा भी है. हालांकि, उसने लड़के को अकेला छोड़ने की बात से इनकार कर दिया और दावा किया कि वह उसके साथ रहता है. मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज ने जब महिला से पूछा कि लड़के ने खुद उस पर दो साल तक उसे छोड़ने का आरोप क्यों लगाया, तो वह बस इतना ही बोली- मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कह रहा है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










