
किस एक्ट्रेस ने दिया था पहला किसिंग सीन? ये हैं बॉलीवुड के वायरल सीन
AajTak
आज अंतराष्ट्रीय किसिंग डे पर जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसमें पहली बार किसिंग सीन दिखाया गया था. यह फिल्म 88 साल पहले 1933 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था कर्मा और इसके एक्टर्स थे देविका रानी और हिमांशु राय.
समय के साथ-साथ सिनेमा में भी कई बदलाव आए हैं. फिल्म के जॉनर से लेकर इसकी पेशकश तक. आज बॉलीवुड की फिल्मों में रोमांस, किसिंग और बोल्ड सीन्स आम बात हो गई है. इनकी देखा देखी टीवी सीरियल्स में भी इंटीमेट सीन्स अब दिखाए जाने लगे हैं. आज अंतराष्ट्रीय किसिंग डे पर जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसमें पहली बार किसिंग सीन दिखाया गया था. यह फिल्म 88 साल पहले 1933 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था कर्मा और इसके एक्टर्स थे देविका रानी और हिमांशु राय.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












