
कार्तिक ने माना इंडस्ट्री में चलती है निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर संग दोस्ताना टूटने पर कहा ये
AajTak
एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं. जब से फिल्म के पोस्टर सामने आए हैं, एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर और फिल्मी दुनिया में दोस्ती करने को लेकर बात की.
एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. कार्तिक फिल्म में पेटकर का किरदार निभाते नजर आएंगे. जब से फिल्म के पोस्टर सामने आए हैं, एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर और फिल्मी दुनिया में दोस्ती करने को लेकर बात की.
निगेटिव कैम्पेन पर बोले कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान निगेटिव कैम्पेन को लेकर कहा, 'मेरे साथ सब काम कर रहे हैं और मेरा सबको पता है कि सही में अगर मैं आज यहां बैठा हूं तो अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर बैठा हूं. मैं दूसरे किसी को लेकर बात नहीं करूंगा, लेकिन अपना बताना चाहूंगा कि कुछ तो मुझमें ऐसा होगा कि बहुत सारे डायरेक्टर मुझे रिपीट भी कर रहे हैं अपनी फिल्म में. मुझे नहीं पता कि किसके बारे में क्या क्या लिखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में होते हो तो आपके लिए पॉजिटिव लिखा जाता है, कभी निगेटिव भी लिखा जाता है. (पेड कैम्पेन भी चलते हैं?) चलते हैं, बहुत चलते हैं. देखिए मेरा सिंपल सा है, मेरा न कोई प्रवक्ता नहीं है, मेरी कोई फैमिली नहीं है जो प्रवक्ता बन पाए, मेरे बारे में बात कर पाए. और मेरी पॉजिटिव बातों को बाहर ला पाए. उसके लिए या तो मैं काम करता रहूं, जो आता है वो आए. लेकिन अगर निगेटिव कुछ आता है तो कोई रोकने वाला मेरे पास है नहीं.'
इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से मुंबई को लेकर पूछा गया कि इस तरह का कुछ है क्या वहां पर? कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, साउथ बॉम्बे क्राउड, कुछ फिल्मों के लोग जो बार-बार लगातार मिलते हैं, एक दूसरे के बारे में कि कौन अच्छा कौन बुरा? कार्तिक ने इस बारे में कहा, 'मैं उन चीजों में इतना घुसा नहीं, मगर जब किसी को करना होता है तो वो कर ही लेता है, और नहीं तो नहीं ही होता है. तो वो चीजें, हम मतलब 2024 में बैठे हैं. बहुत स्मार्ट लोग हैं और सबको सब पता होता है कि कैसे-क्या हो रहा है. तो वो बिना बात गढ़े मुर्दे उखाड़ना हो जाता है.'
फिल्म को लेकर किया गया सवाल
कार्तिक आर्यन से उनकी एक फिल्म में आई मुश्किल को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि अजय बहल एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे रेड चिलीज के लिए, आप इस फिल्म में थे? इसपर एक्टर ने कहा, 'जी, मैं उस फिल्म में था और हूं भी. वो रिलीज भी हुई. वो डायरेक्टर वो नहीं थे. मुझे लगता है कि वो क्रिएटिव डिफरेंस थे, बहुत से लोगों के बीच में, जो उस फिल्म से जुड़े थे. सिर्फ मेरे साथ नहीं, मुझे पहले आया था कि वो फिल्म बन ही नहीं रही है. फिर बाद में आया, क्योंकि मुझे वो स्क्रिप्ट पसंद थी. फिर वो डायरेक्टर भी चेंज हुए. मुझे लगता है शायद डेट्स भी मैच नहीं हो रही थी. बहुत सारी चीजें थीं. उसका किसी से लेना देना नहीं था. उसका सही में क्रिएटिव डिफरेंस और डेट्स का भी फर्क था, फ्रेडी वो फिल्म थी.'

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












