
काजोल ने लगाई जया बच्चन को डांट! बोलीं- मास्क तो उतारना होगा, देखकर नहीं रुकी फैंस की हंसी
AajTak
काजोल और जया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जया बच्चन मास्क लगाए खड़ी हैं. दोनों एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज कर रही हैं. ऐसे में काजोल, जया से कहती हैं- मास्क उतारना पड़ेगा. दोनों एक्ट्रेसेज जुहू के दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंची थीं. फैंस को दोनों एक्ट्रेसेज के लुक्स और मस्ती काफी पसंद आ रही है.
नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. दुर्गा मां की भक्ति में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी लीन हैं. सप्तमी के दिन दुर्गा मां के दर्शन के लिए काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, मौनी रॉय और अयान मुखर्जी पहुंची. इस मौके पर काजोल और जया बच्चन हंसी-मजाक करते नजर आईं.
काजोल ने जया लगाई डांट
काजोल और जया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जया बच्चन मास्क लगाए खड़ी हैं. दोनों एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज कर रही हैं. ऐसे में काजोल, जया से कहती हैं- मास्क उतारना पड़ेगा. दोनों एक्ट्रेसेज जुहू के दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंची थीं. फैंस को दोनों एक्ट्रेसेज के लुक्स और मस्ती काफी पसंद आ रही है.
काजोल के मस्तीभरे अंदाज पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक फैन ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'हां, जया आंटी मास्क निकालो.' दूसरे ने लिखा, 'सिर्फ काजोल में ही इतनी हिम्मत है कि वह जया बच्चन से ऐसे बात कर सकें.' एक और ने लिखा, 'काजोल को देखने में हमेशा मजा आता है. देखो वो कैसे जया जी को डांट रही हैं.'
पूजा में काजोल बेहद खूबसूरत साड़ी पहने पहुंची थीं. कानों में बड़े झुमके और बालों में खूबसूरत अक्सेसरी लगाए उनका लुक देखने लायक था. दूसरी तरफ जया बच्चन क्लासिक रेड एंड व्हाइट बांग्ला साड़ी पहने थीं. उन्होंने अपने बालों में खूबसूरत लाल गुलाब लगाए हुए थे. दोनों एक्ट्रेसेज ने अपने समय को काफी एन्जॉय किया.
रानी को जया ने लगाया गले

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











