
कहीं सास-ससुर पर बहू का कहर, कहीं माता-पिता पर जुल्म-ओ-सितम... दहला देंगी घरों में घुटते रिश्तों की कहानियां
AajTak
मेरठ की मुस्कान. औरेया की प्रगति. ब्लू ड्रम. अब इनसे अलग एक और पैटर्न ट्रेंड कर रहा है. इत्तेफाक से इस पैटर्न में भी महिलाओं के खतरनाक रूप की झलक है. घर के बुजुर्गों को बोझ समझ कोई उन्हें वृद्धाश्रम भेजने के लिए घसीट-घसीट कर पीट रही है, तो कोई उनसे काम करवाने के लिए उन्हें कड़ी सजा दे रही है.
एक तरफ पत्नी पति का तो दूसरी तरफ पति पत्नी का कत्ल कर रहे हैं. इसी बीच पति पत्नी वाले ऐसे ही घरों के अंदर बुजर्गों पर कुछ अलग ही तरह के जुल्मों सितम ढ़ाए जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल को कचोट देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें बेटे-बहू मिलकर ना केवल अपने बुजर्ग मां-बाप या सास-ससुर पर मिलकर जुल्म ढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें घसीट घसीट कर वृद्धाश्रम भेजने पर तुले हुए हैं.
महिलाओं के खतरनाक रूप की झलक मेरठ की मुस्कान. औरेया की प्रगति. ब्लू ड्रम. अब इनसे अलग एक और पैटर्न ट्रेंड कर रहा है. इत्तेफाक से इस पैटर्न में भी महिलाओं के खतरनाक रूप की झलक है. घर के बुजुर्गों को बोझ समझ कोई उन्हें वृद्धाश्रम भेजने के लिए घसीट-घसीट कर पीट रही है, तो कोई उनसे काम करवाने के लिए उन्हें कड़ी सजा दे रही है. इन कहानियों ने पढ़ाई-लिखाई, मान-सम्मान, घर-परिवार, सेवा-भाव जैसी बातों को ताक पर रख दिया है. कहानियों में सिर्फ और सिर्फ अहम, स्वार्थ और क्रूरता का असल चेहरा दिखता है.
ग्वालियर में मां-बेटे पर हमला ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी में रहते हैं स्पेयर पार्ट का काम करने वाले विशाल बत्रा. 1 अप्रैल को 1 बजकर 56 मिनट पर विशाल बत्रा अपने घर में ही ग्राउंड फ्लोर पर टहल रहे थे. तभी अचानक एक बुजुर्ग शख्स वहां आता है और आते ही विशाल बत्रा को कुछ कहते हुए जोरदार थप्प़ड़ मार देता है. अपने बचाव में विशाल ने भी वापस से उसे मारा. और देखते ही 5 लोग बाहर से अंदर घर में घुस जाते हैं. और घर के अंदर से ही विशाल की पत्नी नीलिका और उनका बेटा भागते हुए आते हैं.
बाहर से आए बाकी के लोग भी उस बुजुर्ग के साथ विशाल को मारने लगते हैं. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी हैं जो विशाल की मां सरला बत्रा है. सरला अपने बेटे को बचाने के लिए झगड़े के बीच चली जाती हैं और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन तभी उनकी बहू नीलिका उन्हें खींच कर नीचे गिरा देती है. विशाल पर हमला करने वाले लोगों में नीलिका के पिता, भाई और बाकी रिश्तेदार हैं. अब सब बहार चले जाते हैं. अब 1 बजकर 57 मिनट हो रहे हैं.
ये वो तस्वीर थीं, जो घर में लगे कैमरे के एक फ्रेम से दिखाई दी. अब आइए आपको इसी झगड़े की दूसरी तस्वीर के बारे में बताते हैं. नीलिका ने जब अपनी सास को उस झगड़े से बाहर खींच कर गिराया तो कहानी वहीं खतम नहीं हुई. इसके बाद अपनी 70 साल की बुजुर्ग सास को नीलिका ने फिर से बाल खींच कर घसीट दिया. बुजुर्ग सास उठ तक नहीं पा रही हैं. बड़ी मुश्किल से जैसे ही सरला बत्रा संभली ही थी कि नीलिका ने इस बार साइड में रखे टाइल्स पर उन्हें जोर से धक्का दे दिया. सरला बत्रा फिर गिर जाती हैं और रोने लगती हैं. इतने में विशाल दौड़ते हुए आते हैं और अपनी मां को उठाकर बाहर ले जाते हैं. उनके निकलते निकलते भी नीलिका उन्हें गंदी गंदी गालियां दे रही है.
घर के अंदर लगे कैमरों की दोनों तस्वीरों के बारे में आपने जान लिया. अब आपको घर के बाहर की तस्वीर के बारे में बताते हैं. इसे तीसरा फ्रेम समझिए. बाहर इस झगड़े में आस पड़ोस के लोग भी शामिल हो गए. विशाल की पत्नी नीलिका का गुस्सा यहां भी सातवें आसमान पर था. यहां विशाल को नीलिका के भाई ने दबोच रखा है और नीलिका अपने पति को पैर से मार रही है. सारा गुस्सा वैसे सास पर ही था तो यहां भी नीलिका ने अपनी सास को इतनी जोर से धक्का दिया की वो एक गाड़ी के किनारे जा गिरीं. बार बार बहु से मार खाने के बाद सरला बत्रा बार बार अपने बेटे विशाल को बचाने की गुहार लोगों से लगा रही हैं. इस बीच कुछ महिलाएं नीलिका को समझा भी रही हैं कि सास पर ऐसे हाथ नहीं उठाते तो नीलिका उनपर भी चिल्लाने लगी और धमकी देने लगी.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?







