
कश्मीर में भारी बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते IMD ने जारी किया ये अलर्ट
AajTak
3 से 6 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा पश्चिमी विक्षोभ आएगा और 4 जनवरी को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी. इसलिए अगर नए साल में आपका प्लान पहाड़ों पर घूमना है तो एक बार घर से निकलने के पहले मौमस का अपडेट चेक कर लें.
नए साल में कश्मीर में और अधिक बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने 3 से 6 जनवरी के बीच घाटी में मध्यम से भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. 3 से 6 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ा पश्चिमी विक्षोभ आएगा, 4 जनवरी को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी, मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है. जो लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें सरकार की सलाह का पालन करना चाहिए. सरकार की तरह से पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच फिसलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें लोगों को पहाड़ों पर जाने को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है.
कश्मीर में चल रहा चिल्लई-कलां कश्मीर घाटी में सर्दियों का सबसे कठोर दौर चिल्लई-कलां के नाम से जाना जाता है. घाटी में भीषण शीतलहर चल रही है और तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पिछले तीन दशकों की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान -8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 133 वर्षों में श्रीनगर में दिसंबर में यह तीसरा सबसे कम तापमान है. करीब एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान -6 डिग्री से -7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
भीषण शीतलहर के कारण मशहूर डल झील जमी चिल्लई-कलां कश्मीर घाटी के लिए 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि है. नियमित अंतराल पर जलाशयों का जमना और बर्फ के ढेर चिल्लई-कलां के मुख्य आकर्षण हैं. चिल्लई-कलां 21 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच रहता है. इसके बाद 31 जनवरी से 19 फरवरी तक चिल्लई-खुर्द और उसके बाद दस दिनों की अवधि का आखिरी और सबसे छोटा चिल्लई-बाचे होता है. भीषण शीतलहर के चलते मशहूर डल झील पहले ही जम चुकी है. इससे पहले भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए उड़ानें भी स्थगित कर दी गई थीं. यहां तक कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था. अब हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन शायद लंबे समय तक ऐसा न हो.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.






