
करोड़ों में सलमान की नेटवर्थ, एक्टिंग के अलावा जानें क्या-क्या करते हैं सलमान खान
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों में एक्टिंग के अलावा भी कई और दूसरे कामों से जुड़े हुए है. जहां वो न सिर्फ लोगों की मदद करते हैं बल्कि अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. ये कहना भी ठीक ही होगा कि वे एक्टिंग के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है. जरूरी नहीं कि किसी भी एक्टर की हर फिल्म सुपरहिट हो. इसलिए कई बॉलीवुड एक्टर का साइड बिजनेस होता है. जिससे वो काफी पैसा कमाते हैं. 60 साल के हो चुके सलमान खान की नेटवर्थ इस समय लगभग 3000 करोड़ रुपये है. जिसमें से आधा पैसा उन्होंने बिजनेस से कमाया है.
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में एस एक सलमान खान ने एक्टिंग करियर के अलावा रियल स्टेट, फिटनेस वेंचर्स और लाइफ स्टाइल ब्रांड्स से भी काफी कमाई की है. आइये आपको बताते हैं सलमान खान ने एक्टिंग के अलावा और कहां-कहां किन कामों में एक्टिव है.
बीइंग ह्यूमन (Being Human) सलमान खान ने 2007 में 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' (Being Human Foundation) की स्थापना की, जो शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है. ये हार्ट सर्जरी, क्रैनियोफेशियल ट्रीटमेंट, आई कैंप्स और कैंसर पेशेंट्स की मदद करती है. ब्रांड की सेल्स से फंडिंग होती है. सबसे खास बात यह फाउंडेशन अलग रेवेन्यू मॉडल पर काम करता है. लोगों से डोनेशन लेने के बजाए बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे जुटाए जाते हैं. जब से इस फाउंडेशन की स्थापना हुई है तब से इसके प्रमोशन का जिम्मा खुद सलमान ने ही उठाया है.
SK-27 जिम और फिटनेस इक्विपमेंट फिटनेस सिर्फ सलमान के लिए एक शौक नहीं है, यह उनकी पहचान है. 2019 में, उन्होंने पूरे भारत में जिम की एक चेन SK-27 लॉन्च की. वह यहीं नहीं रुके. इसके तुरंत बाद उन्होंने फिटनेस इक्विपमेंट की अपनी लाइन भी लॉन्च की, जिससे उनका पैशन एक नए लेवल पर पहुंच गया. यह बिजनेस और पर्सनल दोनों है और साथ ही पूरे देश में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दे रहा है.
इसके अलावा एक्टर ने 2019 में 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' नाम से फिटनेस Equipment की अपनी रेंज लॉन्च की. उन्होंने मुंबई, नोएडा, इंदौर, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में कई जिम भी खोले हैं.
सलमान खान प्रोडक्शन हाउस सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) है, जिसकी स्थापना उन्होंने 2011 में की थी. उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर तहत कई हिंदी फिल्में बनाई. जिसमें चिल्लर पार्टी से लेकर बजरंगी भाईजान तक शामिल हैं. चिल्लर पार्टी ने तो सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म सहित 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लिप्स भी वायरल हैं जिसमें हम कार्तिक को सलमान खान के आइकॉनिक गाने 'साजन जी घर आए' के रीक्रिएटेड वर्जन में देख रहे हैं. मगर फैंस इस रीक्रिएशन से खुश नहीं हैं. वो कार्तिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.












