
करिश्मा गलत नहीं, प्रिया पर बरसीं संजय कपूर की बहन, बोलीं- प्रॉपर्टी पर समायरा-कियान का हक
AajTak
संजय कपूर की बहन प्रिया सचदेव पर खूब बरस पड़ी हैं. उनकी बातों को झूठा बताते हुए उन्होंने करिश्मा कपूर को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि संजय की प्रॉपर्टी पर करिश्मा के बच्चों- समायरा और कियान का लीगल हक है.
दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रॉपर्टी का केस दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में कोर्ट ने कहा था कि करिश्मा कपूर के बच्चों और उनके संजय की पत्नी प्रिया सचदेव के बीच चल रहे केस में बेवजह ड्रामा न हो. लेकिन बावजूद इसके कोर्ट के बाहर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने फिर से प्रिया पर हमला बोला है और यह भी कहा है कि उनके भाई के बारे में फैल रही बातें सच नहीं हैं.
बुरा था संजय-करिश्मा का तलाक- मंदिरा
मंदिरा ने इसी के साथ करिश्मा कपूर से उनके तलाक के बारे में भी बात की. इन-कॉन्ट्रोवर्शियल पॉडकास्ट से मंदिरा ने कहा,“लोग कह रहे हैं संजय 'वुमनाइजर' था. पहली बात- वह अब इस दुनिया में नहीं है, उसकी इज्जत करो. दूसरी बात- प्रिया सहित सब लोग जानते थे कि वह कैसा था. उसने कभी कुछ छिपाया नहीं. इसलिए लोग बेमतलब बातें करना बंद करें.”
उन्होंने यह भी नकारा कि संजय ने करिश्मा के साथ बुरा व्यवहार किया था. मंदिरा के मुताबिक,“संजय ने करिश्मा के साथ बुरा सलूक नहीं किया. हां, उनका तलाक बुरा था, लेकिन ज्यादातर तलाक ऐसे ही होते हैं. लोगों की झूठी बातों पर भरोसा कर किसी को बदनाम मत करो. बच्चों, उनकी मां और परिवार को निशाना मत बनाओ.”
करिश्मा के बच्चों को मिलनी चाहिए प्रॉपर्टी
मंदिरा ने यह भी दावा किया कि प्रिया का 'ब्लेंडेड फैमिली' कहना भी झूठ है. वो बोलीं,“हम हमेशा एक परिवार की तरह रहे हैं. मेरी मां हमेशा अपने पोते-पोतियों के संपर्क में रही हैं. मैं भी हमेशा जुड़ी रही. लोलो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. वह मेरी शादी में ‘बेस्टी’ की तरह शामिल हुई थी.”













